8 दिसंबर को जद यू का होगा जहानाबाद जिला सम्मेलन


जहानाबाद
जहानाबाद जिले में बिहार सरकार के कई मंत्रियों का जमावड़ा लगेगा. आगामी रविवार को जनता दल यूनाइटेड का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन इनडोर स्टेडियम में किया जाना है, जिसको लेकर जिले में व्यापक रूप से तैयारी चल रही है. आज इसी संबंध में जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस,विधान सभा प्रभारी रविन्द्र पटेल ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित किया कार्यक्रम को लेकर इनडोर स्टेडियम में एक बड़ा सा पंडाल बनाया जा रहा है. साथ ही पूरे नगर को बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है.प्रेस को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने बताया कि 8 दिसंबर को हजारों कार्यकर्ताओं के उपस्थिति में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन होगा जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री माननीय अशोक चौधरी के नेतृत्व में बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह, विधान पार्षद भगवान सिंह कुशवाहा,विधान पार्षद खालिद अनवर,विधान पार्षद रीना यादव , पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम, पूर्व मंत्री अजीत चौधरी सहित कई नेता कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे,दिलीप ने बताया कि पिछले 19 वर्षों के कार्यकाल में बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार को न्याय के साथ विकास किया है एवं विकास को हर तबके तक पहुंचाया हैं,प्रेस को संबोधित करते हुए निरंजन केशव प्रिंस ने बताया कि जिले में हो रहे कार्यकर्ता सम्मेलन एक ऐतिहासिक सम्मेलन होने जा रहा हैं इस सम्मेलन में पूरे जिले से हजारों कार्यकर्ता उपस्थित होंगे एवं सभी कार्यकर्ता 2025 में फिर से नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में होने वाले चुनाव में NDA गठबंधन को 200 सीट के पार करने को मंत्र को लेकर जायेंगे, विधानसभा प्रभारी रविन्द्र पटेल ने बताया कि सम्मेलन की तैयारी लगातार चल रही हैं जिसको लेकर जिले के हरेक पंचायत में पंचायत अध्यक्ष के साथ बैठक किया गया है एवं सभी कार्यकर्ताओं में सम्मेलन को लेकर बहुत उत्साह है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल,राम प्रवेश कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष जीतेश चंद्रवंशी,राजू पटेल,मुरारी यादव, सुनील पांडेय, मनोज चंद्रवंशी,पंकज कुमार राकेश, रजनीश कुमार बिक्कू उपस्थित थे।