श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन


जहानाबाद
जाने-माने प्रसिद्ध चिकित्सक *डॉ. अनिल कुमार*( हड्डी रोग विशेषज्ञ) के माता श्री स्व.चमेली देवी जी की लंबी आयु के कारण देहांत हो गया, जिनका श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनके पटना स्थित आवास पर किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किये एवं ईश्वर से प्रार्थना किया कि स्व.चमेली देवी के दिवंगत आत्मा की शांति मिले। लोगों ने अपना-अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विचार व्यक्त किया ,उक्त मौके पर उपस्थित एससी/ एसटी कर्मचारी संघ जहानाबाद के जिला सचिव रामजीवन पासवान एवं जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी ने कहा कि धन्य है,ये माता जी जिन्होंने अपने सभी संतानों को अच्छे शिक्षा और संस्कार दिए जिसके कारण सभी संतान अच्छे-अच्छे पद को सुशोभित कर रहे हैं । कार्यक्रम में भाग लेने वालों में एससी /एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी, जिला सचिव रामजीवन पासवान, उपाध्यक्ष राजकुमार निराला , मीडिया प्रभारी दीपक कुमार, बामसेफ के अध्यक्ष शिवकुमार चौधरी, पूर्व राजद जिला अध्यक्ष कौलेश्वर पासवान, डॉ.अशोक पासवान, गुड्डू कुमार, समेत सैकड़ों आगंतुक एवं परिवारों ने भाग लिया।