संविधान दिवस के अवसर पर अम्बेडकर स्मृति चौक पर संविधान के प्रति निष्ठा की दिलाई गई शपथ


जहानाबाद। संविधान दिवस के अवसर पर स्थानीय अम्बेडकर चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। उसके उपरांत संविधान के प्रति आस्था एवं निष्ठा के लिए शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरीय चिकित्सक डॉ. गिरिजेश कुमार के अलावा एससी.एसटी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी, सचिव रामजीवन पासवान, उपाध्यक्ष राज कुमार निराला, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार,बाबा साहब स्मृति चौक के रख -रखाव कर्ता संतोष श्रीवास्तव, विधिक सेवा प्राधिकार से जुडे अधिवक्ता राजीव जी ,भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, कन्हैया कुमार, हम पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमर सोनार, महर्षि विद्या पीठ के निदेशक साकेत रौशन को किड्स गार्डन स्कूल के बच्चों ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर उन सभी को राष्ट्र की एकता अखंडता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प करा कर संविधान के प्रति प्रतिबद्धता के लिए संकल्प दिलाया। इस दौरान एससी.एसटी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी ने कहा कि भारत के संविधान को 26 नवंबर 1949 को अंगीकृत किया गया। यह एक ऐतिहासिक दिन था इस लिए इस दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता हैं और हम सब आज इसे मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। वहीं वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि वैसे तो भारत में 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया था, लेकिन इसे पहले ही स्वीकृति मिल गई थी। संविधान लागू होने से दो महीने पहले 26 नवंबर 1949 को संविधान बनाने वाली सभा ने कई दौर की चर्चाओं और संशोधनों के बाद आखिरकार संविधान को स्वीकार किया था। इसी कारण 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।