मंडई वींयर के निर्माण को लेकर संतोष कुमार मल्ल प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग ने की बैठक


खतियानी रैयतों को मुआवजा भुगतान एवं योजना के निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करने का निर्देश*
जहानाबाद
प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग, बिहार संतोष कुमार मल्ल की अध्यक्षता में आज जिला अतिथि गृह सभागार में मंडई वीयर सिंचाई योजना के निर्माण के कार्य में प्रगति हेतु जिला पदाधिकारी जहानाबाद, श् अलंकृता पांडे, पंकज पटेल, भू अर्जन विशेषज्ञ, जल संसाधन विभाग, अमरेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता, योजना एवं मॉनिटरिंग अंचल 34. श्री प्रभु नारायण सिंह कार्यपालक अभियंता, योजना एवं मॉनिटरिंग प्रमंडल 9, श्री जितेंद्र कुमार, मुख्य अभियंता, सिंचाई सृजन जल संसाधन विभाग, नालंदा, बिहार शरीफ, सुबोध कुमार सुनहला, अधीक्षण अभियंता, सिंचाई अंचल, नालंदा बिहार शरीफ, सचिन कुमार, कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल, घोसी, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई एवं सिंचाई विभाग, जहानाबाद, भू-अर्जन पदाधिकारी, जहानाबाद सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। साथ ही मंडई वीयर सिंचाई योजना के कार्य तथा नहर के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी प्रधान सचिव के द्वारा किया गया।
मंडई वींयर का निर्माण, जहानाबाद जिला अंतर्गत मोदनगंज प्रखंड के मंडई ग्राम, फल्गु नदी पर हो रहा है। इस योजना के निर्माण से जहानाबाद जिला के मोदनगंज प्रखंड, नालंदा जिला के एकंगरसराय प्रखंड तथा पटना जिला के धनरूआ प्रखंड में 3759 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता का सृजन होगा ।मंडई वेयर का निर्माण की मूल प्रशासनिक स्वीकृति वर्ष 2006-07 में प्रदत थी ।वर्ष 2008 09 में प्रथम पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति की राशि रुपए 89.0584 करोड रुपए के लिए संसूचित थी, जिसमें वित्तीय वर्ष 2016-17 में दिनांक 23.12.2016 तक राशि रुपए 96.6717 करोड रुपए का व्यय हुआ। अद्यतन इस योजना का द्वितीय पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति दिनांक 16 मई, 2017 में प्रदत है। योजना के निर्माण की बात करें तो लगभग 40 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

बैठक के पश्चात प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग द्वारा जिला पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, मोदनगंज एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ मंडई मौजा अंतर्गत मंडई ग्राम तथा बड़की अकौना अंतर्गत मिल्कीपर गाँव में निर्माण का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया।