बाल विवाह मुक्त भारत का लिया गया संकल्प


जहानाबाद
अपर समाहर्ता जहानाबाद की अध्यक्षता में बाल विवाह मुक्त भारत के शुभारम्भ पर शपथ ग्रहण किया गया।बाल विवाह किसी अधिकार का हनन करने से कम नहीं है। लगभग सभी जगहों पर विवाह के लिए बच्चे की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। इस प्रकार, कम उम्र में बच्चे का विवाह कर देना उसके अधिकार का हनन है।बच्चों के लिए खुद को अभिव्यक्त करने और अपनी आवाज़ बुलंद करने के लिए सुरक्षित स्थान महत्वपूर्ण हैं। इसलिए, सभी प्रकार के भेदभाव को दूर करना आवश्यक है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी को समान मूल्य और सुरक्षा दी जाए।उक्त कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस जहानाबाद,अनुमंडल पदाधिकारी,जहानाबाद,जिला परियोजना प्रबन्धक,महिला एवम् बाल विकास निगम, जहानाबाद,विभिन्न बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,महिला पर्यवेक्षिका सहित समाहरणालय के कर्मीगण उपस्थित थे।उक्त शपथ कार्यक्रम में शपथ दिलाया गया कि:- *मैं बाल विवाह के खिलाफ हर सम्भव प्रयास करूंगा/करूंगी। । *मै सुनिश्चित करुंगा/करुंगी कि मेरे परिवार पड़ोस और समुदाय में किसी बालिका का बाल विवाह नहो। *मै बाल विवाह के किसी भी प्रयास की सूचना पंचायत और सरकार को दूंगा। मै सभी बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए भी अपनी आवाज बुलन्द करूंगा/करुंगी और बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण करूंगा /करुंगी।