जहानाबाद से दिल्ली एवं कोलकाता की ट्रेन चलाने की मांग ।


जहानाबाद
जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस केंद्र सरकार में पंचायती राज सह पशुपालन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन बाबू से जहानाबाद के बहुप्रतीक्षित मांग राजबाजार रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण एवं जहानाबाद से नई दिल्ली एवं कलकत्ता के लिए एक सुपरफास्ट ट्रेन साथ ही साथ टाटा पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का जहानाबाद स्टेशन पर ठहराव को लेकर माननीय मंत्री से मांग किया था जिसपर अग्रेत्तर कारवाई करते हुए माननीय मंत्री ने ये सभी मांगों को माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से पत्र लिखकर ये सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने को आग्रह किया है। आगे निरंजन केशव प्रिंस ने बताया कि ललन बाबू का जहानाबाद से बहुत लगाव है एवं जहानाबाद के विकास के लिए वो हमेशा चिंतित रहते है एवं ये सभी मांग जहानाबाद के जनहित का मांग है एवं इस कार्य से लाखों आबादी प्रभावित होगी जहानाबाद से दिल्ली एवं कलकत्ता के लिए ट्रेन चलने से जहानाबाद जिले सहित अरवल एवं नालंदा के लोगों को बहुत सुगमता होगी , यह सभी मांग जहानाबाद हर लोगों से जुड़ी हुई हैं एवं मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे अभिभावक आदरणीय ललन बाबू के प्रयास से यह सभी बहुप्रतीक्षित मांग जल्द से जल्द पूरा होगा ।