कोइरी आक्रोश महारैली की सफलता को लेकर सभा का हुआ आयोजन


कुर्था (अरवल) नीतीश सरकार ने कोईरी समाज की संख्या को 12 फीसदी से घटकर 4 फीसदी कर समाज को अपमानित एवं जलील करने का काम किया है उक्त बातें आगामी 23 फरवरी 2025 को पटना के गांधी मैदान में होने वाले कोईरी आक्रोश महारैली की सफलता को लेकर कुर्था प्रखंड मुख्यालय में आयोजित महती सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कही! साथ ही उन्होंने कहा कि एक तरफ बिहार सरकार के मुखिया नितेश कुमार कहते हैं कि बिहार में जिसकी जितनी भागीदारी होगी उसकी उतनी हिस्सेदारी होगी ऐसे में हम लोगों के संख्या को काम दिखाकर हमारी हिस्सेदारी पर भी नीतीश सरकार हमला कर रही है जिसे कोईरी समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और आगामी 23 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में कोईरी आक्रोश महारैली के माध्यम से राज्य सरकार को आगाह किया जाएगा की कोईरी समाज को अपमानित एवं जलील करना बंद करें और कोईरी समाज के जितनी संख्या है उसे वास्तविक रूप में उजागर करें झूठी आंकड़ा पेश करके कोई भी समाज को गुमराह करना बंद करें। इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्षता नरेंद्र सिंह ने की इस मौके पर शोषित इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव मनोरंजन कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष रुपू प्रसाद कुशवाहा, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता मोहम्मद नदीम, अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ0 प्रेम मौर्य, उदय किशोर सिंह समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे।