उप विकास आयुक्त श्री धनंजय कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति, जहानाबाद की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई


जहानाबाद
बैठक में जिले के विभिन्न स्वास्थ्य सूचकांकों की गहन समीक्षा की गई। गैर-संचारी रोग कार्यक्रम के अंतर्गत रतनी फरीदपुर एवं जहानाबाद की अत्यंत खराब उपलब्धि पर संबंधित ए.एन.एम. से स्पष्टीकरण मांगा गया तथा उनका वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश उप विकास आयुक्त द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया।
एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम में जनवरी 2025 के दौरान पूरे देश में जिला जहानाबाद द्वारा प्राप्त प्रथम स्थान पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई दी गई। उप विकास आयुक्त ने अन्य कार्यक्रमों में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का निर्देश दिया।
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत शेष बचे सभी स्वास्थ्य संस्थानों को एक सप्ताह के भीतर इन्सेंटिव स्कीम में पंजीकृत करने का निर्देश दिया गया।
‘भव्या’ एप की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने निर्देशित किया कि सभी अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शत-प्रतिशत ऑनलाइन कंसल्टेंसी, एक्सीडेंट एंड इमरजेंसी, ओपीडी-व्हाइटल्स, आईपीडी एवं आईपीडी-व्हाइटल्स संबंधित जानकारी को नियमित रूप से ‘भव्या’ एप पर अपडेट करें।
दवा आपूर्ति में सुधार हेतु एल-2 वाहन के उपयोग में राज्य में जिले के 38वें स्थान पर रहने पर उप विकास आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं फार्मासिस्ट द्वारा पूर्व तैयारी एवं समुचित समीक्षा के अभाव में वाहन का प्रभावी उपयोग नहीं हो पा रहा है, जिससे समय पर दवाओं की आपूर्ति बाधित हो रही है। इस पर सभी संबंधितों से अविलंब स्पष्टीकरण मांगा गया।