स्काउट- गाइड प्रशिक्षण से युवाओं को मिलती है अच्छी प्रेरणा—” प्राचार्य” नवोदय विद्यालय


जहानाबाद।
जवाहर नवोदय विद्यालय जहानाबाद में बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड का चल रहे द्वितीय सोपान परीक्षण शिविर के ग्रैंड कैंप फायर में स्काउट- गाइड को संबोधित करते हुए प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय ने कहा कि स्काउट- गाइड प्रशिक्षण से युवाओं मे अच्छी प्रेरणा जैसे- आत्मविश्वास, अनुशासन, समाज सेवा, देशभक्ति की भावना विकसित होता है जिससे युवा वर्ग कर्तव्य निष्ठ व्यक्ति बनाकर राष्ट्र सेवा में तत्पर होते हैं, वहीं मुख्य अतिथि शकील अहमद काकवी निदेशक कायनात इंटरनेशनल स्कूल काको ने कहा कि स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन बच्चों को आने वाले भविष्य के लिए जिम्मेदार नागरिक के रूप में प्रशिक्षण के माध्यम से तैयार करते हैं, ताकि वह अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकें।
वहीं हरिशंकर कुमार “चाइल्ड एजुकेटर” जिला बाल संरक्षण इकाई ने कहा कि स्काउट- गाइड शैक्षणिक आंदोलन है, जिसका मकसद देश के लिए एक कुशल और अच्छे नागरिक तैयार करना है, जिसमें स्काउटिंग- गाइडिंग प्रशिक्षण की भूमिका महत्वपूर्ण है, कार्यक्रम का संचालन संगीत शिक्षक हरिशंकर प्रसाद एवं धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी शिक्षिका आरती कुमारी ने किया।
रिसोर्स पर्सन अभिषेक कुमार और खुशी कुमारी को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया, जबकि आज सुबह में सर्वधर्म प्रार्थना, फाइनल टॉक, फ्लैग लोअर के साथ राष्ट्रगान के बाद प्रशिक्षण समाप्त हुआ।