देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
जहानाबाद काको प्रखंड की सब्जी मंडी में डाक लगाकर मिला स्वीकृति पत्र, विक्रेताओं को मिलेगी बेहतर सुविधा!


जहानाबाद, बिहार: काको प्रखंड स्थित सब्जी मंडी में अब सब्जी विक्रेताओं को बेहतर सुविधा और सेवा का लाभ मिलेगा। जिला परिषद की ओर से डाक लगाकर रवि रंजन कुमार को मंडी संचालन हेतु स्वीकृति पत्र सौंपा गया है।
इस पहल का उद्देश्य सब्जी विक्रेताओं को सुव्यवस्थित व्यवस्था और सुरक्षित व्यापारिक माहौल प्रदान करना है। स्वीकृति मिलने के बाद रवि रंजन कुमार मंडी में सेवा कार्य का संचालन करेंगे, जिसमें सफाई, शेड की व्यवस्था, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
स्थानीय विक्रेताओं ने इस फैसले का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि अब उन्हें कार्य करने में सहूलियत होगी और ग्राहक भी बेहतर माहौल में खरीदारी कर सकेंगे।
जिला परिषद की इस पहल से काको क्षेत्र के सब्जी व्यापार को नई दिशा मिलने की संभावना जताई जा रही है।