एसएस कॉलेज में होगा 101 फीट ऊंचा तिरंगा ध्वज स्तंभ का निर्माण


*अभाविप ने सौंपा 13 सूत्रीय मांगपत्र*
जहानाबाद
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), एसएस कॉलेज इकाई द्वारा महाविद्यालय में व्याप्त मूलभूत समस्याओं एवं छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर एक 13 सूत्रीय मांगपत्र कॉलेज प्राचार्य को सौंपा गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों का भारी उत्साह देखा गया।
प्रेस को संबोधित करते हुए अभाविप के कार्यकर्ताओं ने बताया कि छात्रों को बेहतर शैक्षणिक और बुनियादी सुविधाएं देने के उद्देश्य से यह मांगपत्र सौंपा गया है। इन मांगों में परीक्षा से संबंधित समस्याएं, पुस्तकालय का विस्तार, खेल की सुविधाएं, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की स्थिति में सुधार जैसे अनेक बिंदु शामिल हैं।
इन सभी मांगों में सबसे प्रमुख और गर्व की बात यह रही कि परिषद ने स्वामी सहजानंद सरस्वती जी की आदमकद प्रतिमा के समक्ष 101 फीट ऊंचे भव्य तिरंगा झंडे के निर्माण की मांग की। इस मांग को कॉलेज प्रशासन ने सहर्ष स्वीकार किया। प्राचार्य महोदय ने परिषद के इस राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण पहल की सराहना करते हुए घोषणा की कि आगामी 15 अगस्त को इस भव्य तिरंगे का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि 14 अगस्त 2025 तक झंडे का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
इस सकारात्मक प्रतिक्रिया पर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि यह केवल झंडा नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति सम्मान और युवाओं के मन में देशभक्ति की भावना को और मजबूत करने का प्रतीक होगा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे राष्ट्रहित में कार्य करने हेतु सदैव तत्पर हैं और इस ऐतिहासिक निर्णय में सहभागी बनना उनके लिए गर्व की बात है।
इस अवसर पर कॉलेज अध्यक्ष अंगद जी, कॉलेज मंत्री सोनू कुमार, उपाध्यक्ष अमित कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विष्णु शंकर, विभाग संयोजक गोपाल शर्मा तथा नगर सह मंत्री कौशल कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने इस पहल को कॉलेज के गौरव और छात्रों के आत्मसम्मान से जोड़ा।