जहानाबाद विधानसभा में सक्रिय सदस्यता सम्मेलन एवं जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन, दीपक शर्मा ने चुनावी तैयारियों पर दिया जोर


जहानाबाद
आज भारतीय जनता पार्टी के जहानाबाद जिला कार्यालय में सक्रिय सदस्यता सम्मेलन एवं जहानाबाद विधानसभा के बीस सूत्री के नव-नियुक्त प्रखंड अध्यक्ष , उपाध्यक्ष और सदस्यों के साथ एक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा के सक्रिय सदस्य एवं सम्मानित पदाधिकारी एवं देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने किया। मंच संचालन जिला महामंत्री अनिल ठाकुर ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि करके कार्यक्रम का शुरुआत हुआ।जिला महामंत्री धीरज कुमार ने सम्माननीय अतिथि एवं प्रखण्ड बीस सूत्री के सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किये।
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दीपक शर्मा (निवर्तमान प्रत्याशी, अरवल विधानसभा) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी की नीतियों और आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए एक एक कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
श्री दीपक शर्मा ने बीस सूत्री समिति से जुड़े सदस्यों एवं देवतुल्य सक्रिय कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव, घर-घर तक पहुँचाएं, तथा पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें और संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करें।
उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि, “हर कार्यकर्ता हमारी रीढ़ है। हमें बूथ स्तर तक संगठित होकर जनता का विश्वास अर्जित करना है और सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाना है।”
कार्यक्रम के अंतिम चरण में जिला महामंत्री धीरज कुमार ने सभी नवनियुक्त प्रखंड कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष एवं समिति सदस्यों को बधाई देते हुए संगठनात्मक दिशा-निर्देश साझा किए एवं स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा की गई, जिनमें आम जनता से जुड़े विषयों को प्राथमिकता देने पर बल दिया गया। इस बैठक में अजेंद्र शर्मा,जिला मंत्री ब्रजेश कुमार, रविशंकर चौहान, जेपी केसरी, रवि शेखर, निरंजन कुमार बबलू, सुमित्रा देवी, रवि चंद्रवंशी,श्रीकांत शर्मा,मुकेश कुमार, जहानाबाद विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, चितरंजन कुमार,कुणाल गुप्ता, आदित्य पांडे , युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि शेखर, सक्रिय सदस्य, मीडिया प्रभारी कृष्णकांत कुमार उपस्थित रहे।