अरवल जिला के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ का बैठक आयोजित


अरवल
कांग्रेस संगठन को सुदृढ़ करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को प्रभारी सचिव छत्तीसगढ़ के विधायक देवेंद्र यादव के सहयोगी बादल सिंह राजपूत आज अरवल जिला कांग्रेस मुख्यालय श्रीकृष्ण आश्रम में जिले के वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ एक बैठक किया,
बादल सिंह राजपूत ने बताया कि पिछले लगभग 30 वर्षों से कांग्रेस पार्टी बिहार की सत्ता में नहीं है इसके बावजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं जिनमें सभी उम्र के लोग हैं, नौजवान भी है बीच की उम्र के भी है और वरिष्ठ लोग आज भी कांग्रेस के साथ निष्ठा के साथ जुड़े हुए हैं यह काबिले तारीफ है, ऐसे ही कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रतिभा के साथ कांग्रेस पार्टी को फिर से मजबूत कर सकते हैं
श्री राजपूत ने कहा कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परिवर्तित किए गए हैं इस तरह सभी जिलों में जिलाध्यक्ष भी नए सिरे से बनाया गया है अरवल जिला के कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा को चौथी बार जिलाध्यक्ष बनाया गया है जो यह साबित करता है कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी कार्य सही कर रही है, जो मुझे भी देखने को मिला है, अरवल कांग्रेस पार्टी के जिला कमेटी का विस्तार और प्रखंड अध्यक्ष व प्रखंड कमेटी का विस्तार, सभी मोर्चा , प्रकोष्ठ के संगठन संगठन ढांचे में अमूल् परिवर्तन और उसके बारे में सूक्ष्म जानकारी लेने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव श्री देवेंद्र यादव जी के सहयोगी बादल सिंह राजपूत ने कार्यकर्ताओं से संगठन समीक्षा किया, इसके बाद प्रभारी सचिव बिधायक देवेन्द्र यादव अरवल आयेंगे फिर जिला कांग्रेस का बिस्तरित बैठक किया जाएगा, आज के कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी, उपाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा, प्रोफेसर मदन यादव, मोहिउद्दीन अंसारी, रामविनय सिंह यादव, कैफ अंसारी, रविशंकर शर्मा, जावेद अख्तर, नंदकुमार, सुनील कुमार, बेंकटेश शर्मा, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.