देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
झारखंड ईमेजिंग एक्सपो ’25 में गया के वरिष्ठ छायाकार रूपक सिन्हा को सम्मानित किया गया



गया।झारखंड फोटोग्राफिक्स एसोसिएशन सेन्ट्रल के तत्वावधान में आयोजित झारखंड ईमेजिंग एक्सपो ’25 में गया के वरिष्ठ छायाकार रूपक सिन्हा को छायांकन में विशेष योगदान के लिए रांची के खेल-गांव स्थित स्टेडियम के प्रेक्षागृह गुरुवार को सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में मोमेंटों-पुष्प गुच्छ ,शाल देकर सम्मानित किया गया है।. झारखंड फोटोग्राफिक्स एसोसिएशन सेन्ट्रल के अध्यक्ष बापी घोषाल एवं एसोसिएशन के वरीय पदाधिकारी गब्बर भाई ने इस अवसर पर कहा कि रूपक सिन्हा को सम्मानित कर हम और हमारे एसोसिएशन के सभी सदस्य और पदाधिकारी पद अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।