प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल में ओरिएंटेशन डे का आयोजन


स्थानीय प्रतिभा नगर अवस्थित प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल, एरोड्राम में ओरिएंटेशन डे प्रोग्राम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत पी० पी० शैक्षणिक समुह के चेयरमैन डॉ० अभिराम शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस दिवस का मुख्य उद्देश्य नए अभिभावकों को स्कूल के वातावरण और मूल्यों से परिचित कराना था। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई । विद्यालय के छात्रों ने नए छात्रों एवं उनके अभिभावकों के स्वागत में कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस दौरान अभिभावकों के लिए कई प्रकार के खेल का आयोजन किया गया । तत्पश्चात विजयी हुए अभिभावकों को कई प्रकार के उपहार दिए गए । इस दौरान उपस्थित छात्रों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए डॉ० शर्मा ने कहा कि विगत कई वर्षों से इस विद्यालय के छात्र – छात्राएं देश एवं विदेश में कई पदों पर चयनित होकर इस विद्यालय के साथ हीं अपने माता पिता का नाम रौशन कर रहे हैं । विद्यालय परिवार अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर दृढ़ संकल्पित है । विद्यालय अपने एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार हीं कोर्स का संचालन करती है और उसका हीं यह फल है कि इस विद्यालय के बच्चे विगत कई वर्षों से बोर्ड की परीक्षाओं में प्रमंडल में पहला स्थान प्राप्त कर रहे हैं । कार्यक्रम का मकसद छात्रों और अभिभावकों को विद्यालय की प्रणाली और नियमों से अवगत कराना है । साथ हीं 8 अप्रैल से ‘ प्रतिभोत्सव ‘ कार्यक्रम के साथ हीं नियमित कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी ।उपस्थित छात्रों को डॉ० शर्मा के द्वारा स्कूल बैग एवं पाठ्य सामग्री वितरित किया गया । वहीं मौके पर उपस्थित प्रो० डॉ० निशा सिन्हा ने कहा कि विद्यालय व अभिभावकों की सहभागिता से ही बच्चों का विकास किया जा सकता है। शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए शिक्षक व अभिभावक की भागीदारी जरूरी है। उक्त अवसर पर उपस्थित विद्यालय के एकेडमिक हेड के साथ हीं सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे ।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया ।