वंचित वर्ग मोर्चा ने किया संविधान पर चर्चा का आयोजन



जहानाबाद
जहानाबाद के चर्चित शिवम राज दरबार मैरिज हॉल एरकी में वंचित वर्ग मोर्चा के बैनर तले एक विशाल संविधान पर चर्चा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वंचित वर्ग मोर्चा के संयोजक एवं युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रविकांत कुमार ने की इस कार्यक्रम का उदघा टन पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी ने की जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात सामाजिक चिंतक एवं प्रखर वक्ता डॉक्टर लक्ष्मण यादव ने भाग लिया संविधान पर चर्चा का एक दिवसीय आयोजन किया गया इस चर्चा में भाग लेते हुए इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने संविधान पर चर्चा करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी आज संविधान पर चर्चा क्यों इसका मुख्य कारण है की संविधान को केंद्र के सत्ता में बैठे सरकार बदलना चाहती है इसका परिणाम आपने देखा होगा कि देश का गृह मंत्री का जो संविधान निर्माता के प्रति टिप्पणी आई है उससे स्पष्ट हो गया है कि उनकी मनसा क्या है और यह पहले से ही चर्चा में आती रही है कि भारत का संविधान नागपुर में RSS हेड क्वार्टर में लिखकर रखा हुआ है इसीलिए इन्होंने पहले 400 पार की बात की थी और उनके कई लोकसभा उम्मीदवारों ने यह भी कहा था कि हमको 400 पार का बहुमत दिया जाए हम संविधान को बदल देगे देश में चल रही भाजपा सरकार आरएसएस का बिंग है जबकि जिस समय भारत का संविधान सभा चल रही थी उसमें सारे विधानसभाओ के प्रतिनिधि 299 लोगों ने 3 साल के अध्ययन के बाद संविधान को तैयार किया था जिसमें सारे धर्म जाति समुदाय वर्ण व्यक्ति के लोग शामिल थे सिर्फ कम्युनिस्ट को छोड़कर, संविधान की एक-एक लाइन पर सप्ताहो बहस करने के बाद यह देश के कल्याण के लिए संविधान का निर्माण किया गया भारत के संविधान की देन है की छुआ छूत जैसे रूढ़िवादी व्यवस्था को कानून में खत्म कर दिया गया आज अगर कोई भी दलित महा दलित अतिपिछड़ा छोटी-छोटी जातियां के लोग बराबरी में बैठने की हिम्मत कर रहे हैं तो वह बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का लिखा हुआ भारत का संविधान का देन है बरसों पहले भारत के प्रधानमंत्री के प्रमुख सलाहकार ने यह लेख लिखकर कह चुके हैं कि संविधान को बदलने की जरूरत है इस विषय पर वक्ताओं ने बहुत ही गहन चर्चा किया और अंत में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने शपथ लिया कि हम भारत के संविधान को बचाने के लिए, लागू करने के लिए हर तरह की कुर्बानियां देने को तैयार और यह बात गांव-गांव में संविधान पर चर्चा करके लोगों के बीच जाकर बतलाने की जरूरत है कि किस तरह से मनुवादियों ने भारत के संविधान को बदलने की कोशिश कर रही है इस कार्यक्रम में श्री किशोरी चौधरी पूर्व आईएएस, श्री जगनारायण राव प्रखर समाजवादी ,हरिलाल प्रसाद सिंह महासचिव जनमुक्ति आंदोलन , संत प्रसाद उपाध्यक्ष जन मुक्ति आंदोलन ,सुनील कुमार जनमुक्ति आंदोलन कुणाल कुमार जनमुक्ति आंदोलन ,भीम सिंह जन मुक्ति, आंदोलन नसीम जैदी पूर्व उपाध्यक्ष ,सत्येंद्र दास वार्ड पार्षद ,संजय राय मनसा बीघा ,सूरज देव जी वैध , सुधीर चौधरी जिला परिषद जगदीश प्रसाद पूर्व जिला परिषद, निराला प्रसाद पूर्व जिला परिषद ने भाग लिया।