जिले भर में परंपरा व उल्लास के साथ मना मिल्ल्त का पर्व ईद-उल-फितर





-लोगों ने एक दूसरे से गले मिल ईद की दी मुबारकबाद, विभिन्न द लों के नेता मौके पर पहुंच साझा की पर्व की खुशियां
जहानाबाद
पूरे जिले में ईद उल फित्र का त्योहार सोमवार को परंपरा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय के शहर स्थित विभिन्न मस्जिदों के अलावा इरकी, काको ,पाली ,मखदुमपुर घोसी, हुलासगंज, शकूराबाद रतनी-फरीदपुर, फौलादपुर कंसुआ आदि विभिन्न जगहों पर अकीदतमंदों ने मस्जिदों एवं ईदगाह में पहले से तय अवधि पर ईद की नमाज अता कर लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां दी। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गला मिलकर पर्व की खुशियों को साझा किया। नमाज के लिए मुख्य आयोजन शहर के पटना-गया रोड स्थित ईदगाह के समक्ष संपन्न हुआ। वहां पहले से तय वक्त पर नमाज अता करने के लिए नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अधिक संख्या होने की वजह से पटना गया रोड पर बैठकर लोगों ने नमाज अता की। इससे थोड़ी देर के लिए पटना-गया मुख्य सड़क पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। नमाज अदा के बाद लोगों को एक दूसरे से मिलने जुलने का भी सिलसिला चला। यहां स्थानीय सांसद डा. सुरेन्द्र प्रसाद यादव, विधायक सुदय यादव के अलावा जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस, हम सेकुलर के नेता चुन्नू शर्मा, राजद नेत्री व जिप की पूर्व चेयरमैन आभा रानी, व कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित कई अन्य नेता मौके पर पहुंचकर मुसलमान भाइयों से गले मिले। मौके पर कई अन्य दलों के नेता भी मुसलमान भाईयों से गले मिल पर्व की बधाईयां दी। कई अन्य इलाकों में भी विभिन्न दलों के नेताओं ने मुसलमान भाईयों के साथ पर्व की खुशियां साझा की। उधर फौलादपुर ईदगाह में भी आसपास के कई गांवों के मुसलमान भाइयों ने ईद की सामूहिक नमाज अदा की। मौके पर लोगों ने गला मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाइयां दी। नेताओं ने कहा कि ईद का पर्व एक दूसरे से मिलकर समाज में हंसी-खुशी एवं शांति सौहार्द कायम करने की सीख देता है। उधर काको में विधायक रामबलि सिंह यादव के अलावा जदयू नेता विनय कुमार विद्यार्थी, पूर्व प्रमुख जितेश चंद्रवंशी, रवीन्द्र कुशवाहा सहित कई अन्य नेताओं ने बीवीपुर, खालिसपुर सहित मुस्लिम बहुल इलाकों में जाकर मुसलमानों को ईद की बधाई दी और गले मिले। यहां के विभिन्न मस्जिदों भी भारी संख्या में अकीदतमंदों ने ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे को पर्व की बधाईयां दी।
-सुरक्षा के किए गए थे भारी बंदोबस्त, हर जगह सौहार्द के साथ मनी ईद :
जिला प्रशासन ने ईद को लेकर सुरक्षा के हर जगह व्यापक बंदोबस्त किए थे। डीएम अलंकृता पांडेय व एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर जिले में 97 जगहों पर मैजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। शहर के कुछ संवेदनशील माने जाने वाले जगहों पर सुरक्षा बल ज्यादा चौकस दिख रहे थे। शहर में चिन्हित जगहों पर सुबह से ही मैजिस्ट्रेट व पुलिस बल के जवान पूरी मुश्तैदी से तैनात थे। मुसलमान बहुल इलाकों में खासकर पुलिस बलों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई थी। भारी सुरक्षा इंतजामाें के बीच जिले भर में ईद का त्योहार पूरे रंग में दिखा। हर जगह सौहार्द का माहौल दिखा। मुसलमानो के घर-घर पर्व को लेकर खास तैयारियां की गई थी। हिन्दु साथियों ने अपने मुसलमान दोस्तों के घर जाकर बधाई दी और वहां उनके साथ पर्व के अवसर पर जमकर सेवईयां खाकर अपनी खुशियों को साझा किया। शनिवार को सुबह होते ही अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों की चहलकदमी सड़कों पर बढ़ गई। एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा एवं एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह के साथ थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा के अलावा जिले के अन्य वरीय अधिकारी चप्पे-चप्पे पर तैनात हो शांति व्यवस्था में जुटे थे। सुबह में ईदगाह के समीप नमाजियों के अत्यधिक भीड़ जुटने पर अरवल मोड़ पर एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा एवं दूसरी तरफ फिदा हुसैन मोड़ पर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह सुरक्षा व्यवस्था की कमान थाम लिया। नमाज के दौरान थोड़ी देर के लिए अधिकारियों ने आवागमन को रोक भी दिया। वहीं बाद में वनवे रास्ता दे आवागमन को सुचारू किया। इस दौरान सुरक्षा बलों के जवान उक्त सड़क से आने जाने वाले लोगों पर निगाहें गड़ाए हुए थे। इस प्रकार पूरी शांति व्यवस्था के बीच जिले में ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।