मंत्री का हुआ पुतला दहन


जहानाबाद
बिहार राज्य वित्त रहित सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालम संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर महाविधालय स्तरीय अध्यक्ष श्री शिव कुमार जी की अध्यक्षता में सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने जहानाबाद कोलेज, जहानाबाद के मुख्य द्वार के समीप पर पूर्व शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के द्वारा विधान परिषद में दिये गये गलत व्यानबाजी में वित्तहित शीघ्र निति के खिलाफ उनका पुतला दहन कार्य सम्पन्न किया गया ।जिसमें शिक्षक कर्मचारी शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार शेखर, प्र० प्राचार्य प्रो० रामउदय , राकेश महासचिव यासमीन डॉ० नागेन्द्र शर्मा, प्रो० रामाकांत शर्मा प्रो० संजय कुमार, प्रो० शैलेन्द्र कुमार, पो० संजय कुमार प्रो० अखिलेश साव, अ० रविशंकर शर्मा, तपेश्वर कुमार प्रो० संत कुमार रंजन, प्रो० जयमंगल राय, प्रेम कुमार , गोपाल प्रसाद, कंचन कुमारी, उदय नरार्मा, अखिलेश कुमार, दिनेश कुमार, अभय शंकर, मुकेश कुमार, अमोल कुमार योगेश नन्दन, निर्भय कुमार, अशोक कुमार आदि सम्मिलित हुए।