उप विकास आयुक्त ने किया उधोग विभाग का समीक्षात्मक बैठक


जहानाबाद
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त, जहानाबाद के द्वारा उद्योग विभाग की योजनाओ की समीक्षा एवं मेगा ऋण स्वीकृति / वितरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक पदाधिकारियों के साथ-साथ वरीय उप समाहर्ता , बैंकिंग एवं परियोजना प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, के द्वारा पीएमईजीपी/पीएमएफएमई योजना का वर्ष 2024-25 का लक्ष्य एवं बैंकों की उपलब्धि को पटल पर दर्शाते हुए बैंकवार समीक्षा किया गया।
आज के ऋण वितरण शिविर में विभिन्न बैंकों द्वारा पीएमएफएमई में 03 लाभुकों के बीच कुल 16.13 लाख एवं पीएमईजीपी योजनान्तर्गत 02 लाभुकों के बीच 10.10 लाख का ऋण स्वीकृति / वितरण किया गया।
पीएमईजीपी- लक्ष्य 90 के विरूद्ध 91 स्वीकृति एवं 38 भुगतान आज तथा पीएमएफएमई लक्ष्य 140 के विरूद्ध 112 स्वीकृति तथा 71 भुगतान आज तक सभी बैंकों द्वारा किया गया। उप विकास आयुक्त महोदया द्वारा समीक्षोपरांत उपस्थित बैंक पदाधिकारियों से 31 मार्च 2025 तक पूर्व पीएमईजीपी/पीएमएफएमई का शत-प्रतिशत स्वीकृति / भुगतान का लक्ष्य पूरा करने का निदेश दिया गया।