जजेज क्वार्टर में किया गया वृक्षारोपण


जहानाबाद
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा लगातार 199वें वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जजेज क्वार्टर जहानाबाद में किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जहानाबाद में पदस्थापित एडीशनल जज पुष्पांजलि कुमारी एवं उनके पति अभिषेक कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। एडिशनल जज ने कहा कि पेड़ हमारे लिए प्रकृति के उदार उपहार की तरह हैं। वे जीवन को गति देने और यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत कुछ करते हैं कि सब कुछ संतुलन में रहे। हमारे लिए यह जानना वास्तव में महत्वपूर्ण है कि पेड़ कितने मायने रखते हैं।
इस पावन अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के जिला प्रभारी रंगेश कुमार,जिला मीडिया प्रभारी बचन देव कुमार,व्यवस्थापक कौशल कुमार,जिला समन्वयक हरीजी, सहायक ट्रस्टी अखिलेश कुमार, कुमार श्रीकांत,धर्मेंद्र कुमार, शिशुपाल कुमार, नीतीश कुमार,खैरा नर्सरी के संचालक सुमन जी उपस्थित थे।