बिहार दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय रेबीज कंट्रोल कार्यक्रम का आयोजन


जहानाबाद
बिहार दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल कैंपस जहानाबाद में राष्ट्रीय रेबीज कंट्रोल कार्यक्रम के तहत एंटी रेबीज क्लिनिक का श्री सुदय यादव माननीय विधायक जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र एवं श्री रामबली सिंह यादव माननीय विधायक घोसी विधानसभा क्षेत्र के द्वारा उक्त क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के साथ-साथ टीकाकरण केंद्र का भी रिनोवेशन कार्य पूर्ण होने पर उन लोगों के द्वारा केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। एंटी रेबीज क्लीनिक में रेबीज बीमारी से बचाव हेतु लोगों को टीकाकरण किया जाए जाएगा। टीकाकरण का समय प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 तक रहेगा। उक्त क्लीनिक में कुत्तों द्वारा काटे गए जख्म की सफाई के लिए बाउंड वॉशिंग एरिया भी बनाया गया है। टीकाकरण के साथ-साथ रेबीज क्लीनिक में उक्त बीमारी से बचाव एवं उपचार से संबंधित सलाह भी प्रदान की जाएगी। साथ ही साथ उक्त क्लिनिक को कंप्यूटर कृत भी किया गया है। ताकि लोगों का ARV टीकाकरण का डाटा उपलब्ध रहेगा। टीकाकरण केंद्र में भर्मण के क्रम में टीका का भंडारण, बच्चों को टीकाकरण में UWIN Portal पर एंट्री तथा बच्चों का डोज, बीमारियों से बचाव आदि के बारे में भी उनके द्वारा जानकारी ली गई। उक्त उद्घाटन के समय डॉक्टर देवेंद्र प्रसाद सिविल सर्जन जहानाबाद, डॉ प्रमोद कुमार जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी जहानाबाद, मो0 खालिद हुसैन जिला कार्यक्रम प्रबंधक, आलोक कुमार जिला एपिडेमियोलॉजीस्ट, धीरज कुमार जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर तथा सदर अस्पताल के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।