काशीराम साहब की मनाई गई पखवाड़ा जयंती–डा अरविंद चौधरी


जहानाबाद
जहानाबाद के घोसी प्रखंड अंतर्गत ग्राम गोड़सर में बुद्ध सोसाइटी ऑफ़ धम्मा के बैनर तले मान्यवर कांशीराम साहब की पखवाड़ा जयंती समारोह मनाई गई, जिसकी अध्यक्षता अवधेश दास जी(जिलाध्यक्ष-(बीएसडी) ने किया, उक्त मौके पर सर्व प्रथम मान्यवर कांशीराम साहब, महामानव डॉ भीमराव अम्बेडकर साहब के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा करते हुए अपना अपना बहुमूल्य विचार व्यक्त किए। मौके पर मुख्य अतिथि योगेश नंदन जी(राष्ट्रीय महासचिव- बीएसडी,ने काशीराम साहब एवं बाबा साहेब पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि बीटी एक्ट 1949 को रद्द करते हुए बौद्ध मंदिर को बुद्धिस्टों के हाथ में शौपकर बुद्धिस्टों के धर्म की आजादी की मांग की। वहीं एससी/ एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी (प्रधानाध्यापक) ने कहां कि जब तक बाबा साहेब के तीन मूल मंत्र शिक्षित बनों, संगठित हो और संघर्ष करो के रास्ते पर नहीं चलेगा मुख्य धारा में लोग नहीं आएंगे , अन्य सम्मानित वक्ताओं में पूर्व जिला पार्षद जगदीश प्रसाद,सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर यादव ,पंकज कुमार, राजेश चौधरी, अरुण कुमार, योगेश दास ,अमरेश जी, कंचन चौधरी, पवन कुमार समेत सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।