डॉ. प्रमोद कुमार चंद्रवंशी की मांग पर सरकार की मुहर, जहानाबाद में बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज


जहानाबाद
जहानाबाद कोर्ट एरिया के पास रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण की मांग को सरकार ने मंजूरी दे दी है। बीते सत्र में बिहार विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने इस मुद्दे को सदन में उठाया था जिसका उत्तर देते हुए परिवहन मंत्री शीला मण्डल ने विभागीय पत्रांक- 14/62, दिनाँक- 03.03.2022 द्वारा महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर को अनुरोध किया था, जिसकी मंजूरी मिल गयी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान जिला समाहरणालय की बैठक में भी डॉ प्रमोद चंद्रवंशी ने इस विषय को गंभीरता से मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया था। डॉ चंद्रवंशी ने कहा यह निर्णय क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा, जिससे जाम की समस्या दूर होगी और आवागमन सुगम बनेगा।
इस फैसले के बाद डॉ. चंद्रवंशी ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि यह पुल जनता की सुविधा और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की प्राथमिकता जनता की सेवा, सुरक्षा और क्षेत्र का विकास है। यह रेलवे ओवर ब्रिज जहानाबाद और आसपास के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। साथ ही यातायात व्यवस्था में सुधार, दुर्घटनाओं में कमी और यात्रियों के समय की भी बचत होगी।
आगे डॉ. चंद्रवंशी ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि एनडीए सरकार जनता की समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि इस परियोजना का कार्य जल्द से जल्द शुरू हो, जिससे स्थानीय लोगों को इसका अति शीघ्र लाभ मिल सके।