पंचायत स्तरीय बैठक में ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन फोरम का किया गया गठन


काको (जहानाबाद)
जहनाबाद जिला के काको प्रखंड क्षेत्र के उतरसेरथू पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन परिसर में पंचायत के मुखिया श्रीमति सरोज देवी की अध्यक्षता में पंचायत के विकास योजना के चयन एवं क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन फोरम का गठन किया गया । इस दौरान पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधी विनोद कुमार सिंह एबं हरे राम रॉय के द्वारा उपस्थित विभिन्न विभाग के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया गया, कि जीपीपीएफटी का गठन पंचायत में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं कार्य योजना के निर्माण के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । इस बैठक में ग्राम स्वराज समिति घोसी के प्रतिनिधि के द्वारा बाल विवाह एवं बाल श्रम के रोकथाम करने के लिए उपस्थित सभी लोगों से अपील किए । बैठक में पंचायत रोजगार सेवक,कार्यपालक सहायक, आवास सहायक,पंचायत सचिव,वार्ड सदस्य,स्वयं सहायता समूह के सदस्य, आंगनवाड़ी सेविका,ए एन एम,आशा,विकाश मित्र, स्कूल के टीचर, फेथ लीडर के साथ साथ अन्य विभागीय लोग,पंचायत के ग्रामीण उपस्थित थे ।