देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जद (यू) का भव्य आयोजन


पटना, 19 मार्च: सामाजिक न्याय के पुरोधा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को आत्मसात करने के उद्देश्य से जनता दल (यू) उनकी जयंती भव्य रूप से मनाएगा। पार्टी द्वारा 13 अप्रैल को बापू सभागार में भव्य जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा, जबकि 14 अप्रैल को घर-घर दीपोत्सव मनाने की योजना है।
इस संबंध में जानकारी प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने आज जद (यू) प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती अश्वमेध देवी और प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी वासुदेव कुशवाहा भी उपस्थित रहे।
पार्टी नेताओं ने कहा कि यह आयोजन बाबा साहब के विचारों और सामाजिक न्याय की भावना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।