देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

एमबीबीएस सेकेंड इयर में यूनिवर्सिटी टॉपर बना देवघरा का हर्ष


*पीएमसीएच का मेडिकल स्टूडेंट 2022 में रहा है 12वीं का जिला टॉपर*

जहानाबाद
         जिले के काको प्रखंड के देवघरा गांव निवासी हर्ष शर्मा ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का परचम लहराया है। दरअसल पीएमसीएच से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हर्ष ने इस साल एमबीबीएस के सेंकेंड इयर प्रोफेसनल एग्जाम में यूनिवर्सिटी टॉपर बनकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। हर्ष की शानदार उपलब्धि पर उनके गांव देवघरा व ननिहाल मखदुमपुर प्रखंड के खसखोरी के लोगों में काफी खुशी व्याप्त है। उसके नाना अनिरूद्ध शर्मा व मदन शर्मा ने हर्ष की उपलब्धि को गौरवपूर्ण बताया है। शहर के मानस इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट व 2022 में सीबीएसई की बारहवीं में जिला टॉपर होने का गौरव प्राप्त करने वाले हर्ष के पिता जितेन्द्र शर्मा का कम उम्र में ही निधन हो गया था। लेकिन कठिन परिस्थितियों में उनकी माता रिंकु शर्मा ने अपने बच्चों का हौसला कम नहीं होने दिया। मां की प्रेरणा से हर्ष व उनकी बहन खुशी शर्मा बिना विचलित हुए विपरित हालातों में भी अपने लक्ष्य साधना में कोई कसर नहीं छोड़ा। हर्ष की बहन खुशी भी गत वर्ष अपनी शानदार प्रतिभा से आईआईटी कानपुर में दाखिला पाया है। गौरतलब हो कि हर्ष के दादा जी महेन्द्र शर्मा जिले के प्रतिष्ठित प्रधानाध्यापकों में से एक थे। हर्ष शुरूआती दौर से ही काफी इंटेलिजेंट व प्रतिभाशाली रहा है। उन्होने एनसीईआरटी के द्वारा आयोजित देश के चुनिंदा एक हजार प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स के बीच नेशलन टैलेंट सर्च एग्जाम के स्कॉलर रहने के साथ इंटरनेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम में भी 102 रैंक लाकर अपनी प्रतिभा को पहले भी साबित कर दिखाया है। इसके अलावा केन्द्रीय विज्ञान व प्रवैद्यिकी विभाग के द्वारा आयोजित होने वाले किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना का भी स्कॉलर बनने का गौरव प्राप्त किया है। दरअसल हर्ष ने जिस हालात में खास उपलब्धि हासिल की है, यह वास्तव में सराहनीय है। कुल मिलाकर हर्ष की उपलब्धि आम परिवार के बच्चों के लिए प्रेरणा प्रस्तुत करने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!