देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
पुलिस प्रशासन ने होली को लेकर सुरक्षा के किए गए थे व्यापक इंतजाम, शहर से गांव तक होती रही निगरानी


जहानाबाद
होली को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। शहर के लगभग सभी चौक-चौराहों से लेकर संवेदनशील माने जाने वाले इलाकों में मैजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। डीएम व एसपी ने भी चार दिनो तक माहौल पर नजर बनाए रखी तथा समय-समय पर हालात की समीक्षा करते रहे। होलिका दहन को ले रविवार को लगभग पूरी रात अधिकारियों व पुलिस की टीम हर जगह मुश्तैद रही। होली के दिन भी शहर में जहां कई प्रमुख चौक-चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बलों की स्थाई तैनाती के अलावा बाइकों व पुलिस वाहनो से भी हर जगह लगातार गश्ती होती रही। विभिन्न थानों की पुलिस व वहां के प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखी।