मखदुमपुर के सागरपुर में हुआ वृक्षारोपण


मखदुमपुर (जहानाबाद)
अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा लगातार 198वें रविवासरीय साप्ताहिक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन मखदुमपुर प्रखंड के सागरपुर गांव में किया गया। गायत्री परिवार के संस्थापक वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य कहा करते थे कि जो भी व्यक्ति मुझे गुरु मानते हैं,मुझसे प्रेम करते हैं, मेरे सच्चे शिष्य हैं अगर वे मेरा स्मारक बनाना चाहते हैं तो वे पौधरोपण करके मेरा स्मारक बना सकते हैं। इन्हीं आदर्शों पर चलते हुए प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा प्रत्येक रविवार को वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है।जिले को हरा-भरा बनाने के लिए संकल्पित गायत्री परिवार जहानाबाद के सक्रिय सदस्य देवेन्द्र शर्मा पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ब्रांच बिहार कहते हैं कि पौधरोपण करके ही पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है।वर्तमान समय में पुरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग के खतरों से जूझ रही है,विकास अब विनाश का रुप ले चुका है।
जिले के समस्त व्यक्तियों से निवेदन है कि अपने जन्मदिवस, विवाह दिवस या किसी भी विशेष प्रयोजन के अवसर पर कम से कम पांच पौधा जरूर लगायें और पर्यावरण को सुरक्षित बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अवश्य निभायें।
इस पावन अवसर पर रंगेश कुमार,श्यामनारायण कुमार, प्रवीण कुमार,कौशल कुमार,विनोद कुमार,अभय कुमार, अवनीश कुमार, राकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार,विजय कुमार, अभिषेक कुमार,मुख्यमंत्री निजी पौधशाला खैरा के संचालक भी उपस्थित थे।