नन्हे हाथों ने जमकर उड़ाए अबीर-गुलाल, खूब खेले होली


जहानाबाद। स्थानीय उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में बुधवार को नन्हें- मुन्ने बच्चों के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह की शुरुआत विद्यालय निदेशक साकेत रौशन के द्वारा बच्चों को तिलक लगाने से हुई। गुरुजनों ने सभी छात्रों को मंगल कामना का आशीर्वाद दिया तो वहीं छात्रों ने भी गुरुजनों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी उसके उपरांत बच्चों ने अपने नन्हें और कोमल हाथों में रंग और गुलाल भरकर
एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाए और जमकर होली सेलिब्रेट किया। इस दौरान स्कूल में मौजूद बच्चे बॉलीवुड के गानों की धुन पर जमकर धमाल मचाया एवं एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं भी दी। विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने कहा कि इस पर्व का अपना एक अलग महत्व है। यह हमारे जीवन में खुशियों और उल्लास के रंग भरता है। विद्यालय के प्रचार्या सोनाली शर्मा ने कहां कि होली आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का
त्योहार है। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्राचार्या सोनाली शर्मा शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, रीमा कुमारी, निशि कुमारी, पंकज कुमार, हिमांशु राज सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।