सीआईएसफ स्थापना दिवस कार्यक्रम में भोजपुरी गीतों पर हुआ फूहड़ डांस,देर रात तक बजता रहा लाउडस्पीकर


गया:
अश्लील भोजपुरी गीतों पर ठुमके लगाती युवतियां और युवक एवं उनकी तस्वीरों को कैमरो में कैद करते लोग, यह नजारा है गया एयरपोर्ट का जहां पर सीआईएसफ स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था,जिसमें स्टेज पर युवतियों और युवकों ने भोजपुरी गानों पर अश्लील ठुमके लगाए तो वही नीचे खड़े लोगों ने भी जमकर डांस किया.

*स्थापना दिवस कार्यक्रम में चला भोजपुरी गाना*
सीआईएसफ स्थापना दिवस के मौके पर बीते 10 मार्च 2025 को रात को गया हवाई अड्डे पर कार्यरत सीआईएसफ कर्मियों ने फूहड़ता की सारी हदें पार कर दी। पुरुष एवं महिला कर्मियों ने साथ मिलकर भोजपुरी गानों पर जिस तरीके से अश्लील नजारा पेश किया उसे देखकर तो भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकार भी शरमा जाएं। कहा जा रहा है कि इस तरह की गंदी प्रस्तुति अगर बिहार पुलिस या अन्य किसी विभाग के कर्मी द्वारा की गई होती तो अब तक लोग जमीन आसमान सर पर उठा लिए होते।
छोटे कर्मचारी तो नाचते दिखे ही लेकिन युवतियों के साथ सहायक कमांडेंट और इंस्पेक्टर साहब भी ऐसे झूम रहे थे मानों वो भूल चुके थे कि एक प्रतिष्ठित बल के सदस्य है।

गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 तक सार्वजनिक तौर पर लाउडस्पीकर साउंड बजाने पर रोक लगा रखी है. इस आदेश के पीछे का उद्देश्य यह है कि स्कूल कॉलेज में होने वाली परीक्षाओं में देर रात तक स्टूडेंट पढ़ाई करते हैं, ऐसे में उनको साउंड से दिक्कत आती है, लेकिन यहां जमकर न्यायालय के आदेश की धज्जियां उड़ती देखी गई।