गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी सरकारी चापाकलों की मरम्मति हेतु कुल 07 टीमों को किया गया रवाना।


जहानाबाद
समाहरणालय परिसर में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की ओर से पूरे जिले में आसन्न गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी सरकारी चापाकलों की मरम्मति हेतु कुल 07 टीमों को जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया गया। जिलाधिकारी जहानाबाद श्रीमती अलंकृता पांडेय द्वारा हरी झंडी दिखाकर सभी 07 चलंत मरम्मति दल को रवाना किया गया।
उक्त अवसर पर प्रेस को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदया ने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम के दृष्टिगत तथा गर्मी के मौसम में विशेषकर भूजलस्तर के गिरने के दृष्टिगत वसावटों में पेय जल समस्या न हो इसके लिए चलंत मरम्मति दलों को रवाना किया गया है।
कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी द्वारा आमजनों की सुविधा के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 9430099051 भी जारी किये गए हैं। जन प्रतिनिधि एवं आम जनसंपर्क कर सकते हैं।
जिलाधिकारी महोदया ने बताया कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक जिले के सभी प्रखंडों के सुदूरवर्ती इलाकों में सभी चापाकलों की मरम्मती का कार्य पूर्ण नहीं कर लिया जाता है।
बताते चलें कि जहानाबाद जिला अंतर्गत वर्तमान औसत जल स्तर 27’05” है। ग्रीष्म ऋतु के आगमन उपरांत चापाकल खराब/बंद होने की संभावना बनी रहती है। बंद पड़े चापाकल की मरम्मति हेतु PHED विभाग के तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है। ताकि पेयजल आपूर्ती में समस्या उत्पन्न न हो। इस कार्य हेतु 07 मरम्मती दल को वाहन के साथ रवाना किया गया। खराब चापाकल को मरम्मति करने के लिए दूरभाष संख्या-9430099051 भी जारी किया गया है जिनपर आम जनता अपनी शिकायत कर सकती है। शिकायत प्राप्ति उपरांत मरम्मति दल भेजकर चापाकल की मरम्मति कराया जायेगा।
नियंत्रण कक्ष पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहण 5:00 बजे तक खुला रहता है एव नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा सभी ग्राम पंचायत स्तर पर माननीय मुखियाजी से दूरभाष पर सम्पर्क स्थापित कर प्राप्त हो रहे शिकायतों का निष्पादन किया जा रहा है।
• लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, जहानाबाद द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 222 अदद वाडों में हर घर नल जल योजना के तहत ग्रामीणों को शुद्ध पेयजलापूर्ति करायी जा रही है एवम् 39 अदद वार्ड (काको 22 अदद वार्ड एवम् घोषी- 17 अदद वार्ड) नगर परिषद् को हस्तांतरित की गयी है साथ ही साथ पंचायती राज विभाग द्वारा हस्तांतरित 985 अदद वार्डों में कुल 1230 अदद योजना प्राप्त किया गया है, जिनमें 04 अदद योजना बोरिंग फेल होने के कारण बंद है, 03 अदद स्थलों पर नया बोरिंग का कार्य प्रगति पर है। शेष प्रक्रियाधीन है। शेष 1226 अदद योजना चालू है, जिनका मरम्मति एवम् सम्योषण का कार्य पीएचईडी द्वारा कराया जा रहा है।
• लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, जहानाबाद अंतर्गत 14 अदद पानी टंकीअवस्थित हैं जिससे पेयजल समस्याग्रस्त क्षेत्रों में शुद्ध पेयजलापूर्ति की जाती है।