देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

हम किसी से कम नही —–जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी सहित  15 महिलाओं को भी मूर्खों के विभिन्न उपाधियों से किया गया सम्मानित



                  *इस अवसर पर जहानाबाद कि बहुचर्चित  होली का हुल-हुला “जहानाबाद टाइम्स” का विमोचन किया गया*

        *मगही  होली गीतों से  होलीमय हुआ पुरा महौल , फागुन की मदमस्ती में डूबे लोग*
     

जहानाबाद : 23 वर्षों से लगातार जहानाबाद में होली के समय महा मूर्ख सम्मेलन -सह-होली मिलन  कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । इस बार होली के पूर्व 9 मार्च ( दिन रविवार ) को जहानाबाद के को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  जो देर रात तक चलते रहा , कार्यक्रम इतना लोकप्रिय है ,कि  महामूर्ख के उपाधि पाने के लिए  लोग बाहर से आये । जिसमें बम्बई से देश  के प्रसिद्ध उद्योगपति उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू, दिल्ली कि यात्रा छोड़कर  पूर्व सांसद डॉक्टर अरुण कुमार, शेखपुरा के जिला अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार रजक, विधायक सुदय यादव, विधान पार्षद प्रमोद कुमार चंद्रवंशी के साथ घोषी के पूर्व विधायक राहुल कुमार भी उपस्थित रहा ।
         कार्यक्रम का उद्घाटन घोसी के विधायक रामबली सिंह यादव  पूर्व जिला परिषद के सदस्य सुनिता कुमारी , मगध विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष ब्रजेश कुमार राय ने संयुक्त रूप से किया।
               महिलाओं के लिए भी उपाधि दिया गया था, जिनमें महामूर्खेश्वरी,मूर्ख रानी,मूर्ख अध्यक्ष ,मूर्ख महारानी, मूर्खलता, मुर्ख मनोरम , वनचर प्रमुख थे । जिसमें उपस्थित महिलाओं में से उन्हें सम्मानित किया गया।



         कार्यक्रम का उद्घाटन घोसी विधायक रामबली सिंह यादव ने किया तो वहीं नागरिक विकास मंच,जिला कला संस्कृत मंच तथा बिहार पुस्तकालय संघ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन जिले के वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने किया
           इस महामूर्ख सम्मेलन में लगातार 23 वर्षो से प्रकाशित होने वाला  होली का हूल -हुला जहानाबाद टाइम्स का विमोचन देश के प्रसिद्ध उधोगपति  उमेश शर्मा उर्फ भोला जी ने किया ।  इस टाइम्स के सम्पादक संतोष श्रीवास्तव के अनुसार जहानाबाद जिले के  300 लोगो पर उनके जीवन पर आधारित काव्यात्मक व्यंग्य लिखे जाते है । जो उनके जीवन चरित्र से मिलता जुलता  रहता है ।
               जिन  महिलाओं को मुखों को  विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया गया  उनमें  मुर्ख महारानी  जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी , मुर्ख मर्मज्ञ पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनिता कुमारी , मुर्ख मनोरम  संगीत शिक्षिका शशि कुमारी सिन्हा , महामूर्खेश्वरी  प्रशासनिक अधिकारी डा सुनैना , मुर्खरानी   डा  एकता सिंह (जो दो माह पहले एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गई थी ) मूर्खलता  जहानाबाद के पूर्व एसडीपीओ कि पत्नी नीता वर्मा , मुर्ख मनोरम  शब्दाक्षर के जिलाध्यक्ष प्रसिद्ध गजलकार  सावित्री सुमन , शहर कि प्रसिद्ध मूर्ख नई  बचपन ए प्ले स्कूल के सपना पाठक,    मूर्खाधिराजनी कवित्रियी  ममताज प्रिया , मुर्ख  सरदारनी रूबी कुमारी   के अलावे शहर के तीन मूर्ख सहेली के उपाधि   में से भाजपा के पूर्व  जिलाध्यक्ष पुनम सिन्हा , ज्योति कल्याण केंद्र (साक्षरता ) के आर पी ) तथा  मंजू सिन्हा के आर पी साक्षरता को प्रदान  किया गया ।
इस अवसर पर महामूर्ख सम्मेलन के संचालन में संगीत शिक्षक विश्वजीत अलबेला, मगध विश्वविद्यालय के  प्रकाश चन्द्रा, ब्रजेश मिश्र ,युवा कवि गौतम पाराशर,अरविंद कुमार आंजाश,दिनेश मिश्रा,अजय यादव भी अहम भूमिका निभाए । उधोगपति उमेश शर्मा उर्फ भोला जी  ने उपस्थित मगही  कलाकारो को दस हजार रूपए  का पुरस्कार मगही में होली गाने के लिए दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!