होली को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने किया शांति समिति का बैठक


जहानाबाद
आगामी होली पर्व के मद्देनजर जहानाबाद जिले मे शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिन्हा तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता श्रीमती चांदनी कुमारी के संयुक्त नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई।
होली पर्व के अवसर पर अगजा जलाने वाले समितियों, मटका फोड़ने वाले एवं जुलूस निकालने वाले समितियों/आयोजकों के साथ बैठक कर निर्देश दिया गया कि अगजा जलाने, मटका फोड़ एवं जुलूस निकाले के लिए अपने संबंधित थाना में अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन दे देंगे। थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि जांच कर अनुज्ञप्ति निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। जहां जहां अगजा जलाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा वहां पहले से इस बात का सुनिश्चित करेंगे कि वहां विद्युत का तार/ कनेक्शन तो नहीं है। साथ ही फूंस वाला मकान ना हो, खेत/खलिहान में अनाज अथवा पूआल नहीं रखा हो, जिससे कोई बड़ी दुर्घटनाना हो जाए, इसका जांच कर ही अनुज्ञप्ति निर्गत करेंगे। साथ ही विवादित स्थलों को भी चिन्हित कर लेंगे। साथ ही किसी प्रकार की अफवाहों/ उपद्रव की सूचना या संभावना हो तो इसकी सूचना अविलंब जिला प्रशासन को उपलब्ध करायेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि किसी भी सार्वजनिक स्थानो पर डीजे का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। द्विअर्थी एवं अश्लील गानों पर भी प्रतिबंध लगा रहेगा। साथ ही पुलिस पदाधिकारी ऐसा करने वाले पर सख्ती से कार्रवाई करेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों के साथ साथ जहानाबाद जिला वासियों से अपील किया कि किसी भी व्यक्ति के उपर जबरदस्ती रंग ना डालें। साथ ही धार्मिक सद्भावना को ध्यान में रखते हुए आपसी सोहार्द को बनाएं रखेंगे।
मटका फोड़ेने के लिए मटके का ऊंचाई कम रखने का निर्देश दिया गया ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटें। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी जिलेवासियों से सौहाद्र एवं सुरक्षित होली पर्व की शुभकामना दी।