किसी को मूर्ख शिरोमणी तो कोई मूर्खानंद चपाट की उपाधि से नवाजा गया



*होली मिलन व महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन, देसी होली गीतों से स्पंदित हुआ पूरा माहौल, फगुआ की मदमस्ती में डूबे लोग*
जहानाबाद
होली नजदीक आते ही पूरा माहौल होली की मदमस्ती से सराबोर हाेता दिख रहा है। जिले भर में विभिन्न सामाजिक संगठनों से लेकर आम लोगों के द्वारा होली मिलन व महामूर्ख सम्मलेनों का लगातार आयोजन का सिलसिला तेज हो रहा है। रविवार को भी यहां विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा होली मिलन समारोहों का सिलसिला चलता रहा। मौके पर उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की खुशियां आपस में साझा किया। लोगोें ने एक दूसरे से गले मिलकर पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर जिले के विभिन्न सामाजिक उपकरणो से जुड़े चार सौ प्रमुख लोगों के बारे में हास्य व्यंग से भरपूर पत्रिका जहानाबाद टाईम्स में होली का हुलल्ला का प्रकाशन कर जिलाधिकारी, एसपी सहित कई अन्य प्रशासनिक से लेकर न्यायिक पदाधिकारियों पर होली को लेकर जमकर व्यंगवाण के तीर छोड़े गए। हर साल की तरह इस साल भी स्थानीय कोआपरेटिव बैंक कंपाउंड में होली मिलन सह महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन कर जिले के कई प्रमुख लोगों को मूर्खों की विभिन्न उपाधियों से नवाजकर उनका सम्मान किया गया। जिला कला मंच के संयोजक संतोष श्रीवास्तव की अगुआई में आयोजित इस सांस्कृतिक आयोजन में लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक होली गीतों से माहौल में समा बांध दिया। सुबह ग्यारह बजे से शाम तक चले इस आयाेजन में लोगों ने जमकर होली संगीत का आनंद उठाया। समारोह में पूरा महौल होली की मदस्ती से सराबोर होता दिखा। प्रसिद्ध लोक सुजीत कुमार अलवेला की टीम व गांवों से आए पारंपरिक देसी गायकों की टीम ने अपनी प्रस्तुतियों से पूरे माहौल को फाग गीतों से स्पंदित कर दिया। गौरतलब हो कि पिछले 25 सालों से आयोजित हो रहे इस सांस्कृतिक आयोजन को ले लोगों में सुबह से ही उत्साह था। मौके पर ही जहानाबाद टाईम्स के 25वें अंक का अतिथियों ने विमोचन किया।
-कई प्रमुख राजनेता व एरिस्टो एमडी भोला बाबू को मूर्ख की उपाधि से नवाजा :
महामूर्ख सम्मेलन में इस साल एरिस्टो फार्मा के एमडी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू भी बतौर अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। इसके अलावा पूर्व सांसद डा. अरूण कुमार, जिला बोर्ड की चेयरमैन रानी कुमारी, स्थानीय विधायक सुदय यादव, घोसी विधायक रामबली सिंह यादव, एमएलसी प्रमोद चंद्रवंशी, घोसी के पूर्व विधायक राहुल कुमार, हम के राष्ट्रीय सचिव रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा, डा.गिरिजेश कुमार, राजू सिंह, इबरार अहमद सहित कई अन्य नेता भी मौके पर मौजूद रहे। नेताओं को माननीय मूर्ख की उपाधि से सम्मानित किया गया। जन प्रतिनिधियों ने कहा कि होली के पावन अवसर पर जिस तरह से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इसके लिए संतोष श्रीवास्तव व उनकी टीम सराहना के पात्र हैं। नेताओं ने कहा कि होली आपसी प्रेम व भाईचारे के रंग को और गाढ़ा करता है। उन्होने लोगों को मिलजुलकर होली मनाने की अपील करते हुए कहा कि होली हमारी भारतीय परंपरा व संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। इसकी गरिमा को हर हाल में आगे बढ़ाने की जरूरत है। मौके पर भोला बाबू ने को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में एक शेड निर्माण का एलान करते हुए कहा कि इससे लोगों को कोई सार्वजनिक समारोह के आयोजन में सहुलियत होगी। जिन अन्य प्रमुख लोगों को सम्मानित किया गया, उनमें जद यू नेता व सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन केशव प्रिंस को मूर्खशिरोमणी, हम नेता विरेन्द्र सिंह को मूर्खाधिराज, भाजपा के वरिष्ठ नेता रंजीत रंजन को मूर्खाधिपति, जद यू के जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा को बज्र मूर्ख, राजद नेता रमेश यादव को बिना पेंदी का लोटा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा को भुलेटन दास विंग फाउंडेशन के डायरेक्टर संतोष कुमार शर्मा को मूर्ख मर्मज्ञ, आरकेपी के भोला बाबू को नटवर लाल, ब्रिलिएंट अजय कुमार को मूर्ख रत्न सहित तीन दर्जन से अधिक लोगों को विभिन्न उपाधि से नवाजा गया। शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए लोगों ने आयोजक संतोष श्रीवास्तव की जमकर तारीफ की।