नाबार्ड द्वारा RSETI के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का किया गया सफल आयोजन


जहानाबाद
जिला विकास प्रबन्धक कार्यालय, नाबार्ड, के द्वारा आरएसईटीएस के प्रांगण में दिनांक 08.03.2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमति कंचन झा, वरीय उप-समाहर्ता, एवं विशिष्ट अतिथिगण नेहा कुमारी, वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग, हुमा कुमारी, उप-समाहर्ता, श्री रजनीकान्त सिंह, जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड, श्री रवीद्र कुमार सिन्हा, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक,, श्री नागेश्वर कुमार, निदेशक पुजा कुमारी, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, श्रीमति अनीता कुमारी, जिला परियोजना प्रबन्धक, जीविका, श्रीमति अपराजिता कुमारी, जीविका तथा 50 से भी ज्यादा महिला उद्यमी सम्मिलित हुईं।
मुख्य अतिथि, श्रीमति कंचन झा, वरीय उप समाहर्ताने सम्बोधन में अपनी संघर्षपूर्ण जीवन मे सफलता के मुकाम तक पहुंचने का अनुभव साझा करते हुए सभी महिला उद्यमियों को महिला सशक्तीकरण और लैंगिक विविधिता को स्वीकार तथा सम्मान देते हुए आगे बढ्ने की प्रेरणा दी। वरीय उप समाहर्ता, बैंकिंग, नेहा कुमारी ने लैंगिक समानता का अर्थ समझाते हुए महिलाओं को अपने ताकत पर आगे बढ्ने तथा पुजा कुमारी, महाप्रबंधक ने महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। श्रीमति अनीता कुमारी ने जीविका के कार्यों का उल्लेख करते हुए महिला कानून एवं महिला अधिकार की जानकारी प्राप्त करने पर ध्यान देने की बात कही। श्री रवीद्र सिन्हा, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक पीएनबी ने सभी उद्यमियों को बैंक से जुड़ कर अपने व्यवसाय को विस्तार करने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री नागेश्वर कुमार, निदेशक, ने के द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए महिलाओं को स्वरोजगार करने पे बल दिया।
श्री रजनीकान्त सिंह, जिला विकास प्रबन्धक ने बताया की महिलाओं के कौशल विकास, वित्तीय समायोजन एवं स्वरोजगार के लिए नाबार्ड के द्वारा नाबार्ड के इन प्रयासों से आज महिलाएं जीवन के विभिन्न क्षेत्रो मे सफलता के नए आयामों को छु रही हैं। उन्होने सामाजिक कुरीतियों एवं चुनौतियों का उल्लेख करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान महिला उद्यमियों ने मशरूम उत्पादन, सिलाई कढ़ाई, कृषि इत्यादि क्षेत्रों में अपने सफलता की कहानी अन्य प्रतिभागियों के साथ साझा किया। संकाय से श्रीमति किन्तु कुमारी, श्री अजय कुमार, श्री सूरज कुमार तथा श्री गौरव राज, प्रशिक्षक, मशरूम उत्पादन उपस्थित रहे।