जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के आगमन को लेकर हेलीपैड का किया गया निरीक्षण


जहानाबाद
आगामी 11 मार्च को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल महामहिम मनोज कुमार सिन्हा के आगमन को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी ने नेहालपुर एवं झुनाठी हेलीपैड का निरीक्षण किया.कार्यक्रम के आयोजक भाजपा के वरिष्ठ नेता अजेंद्र शर्मा ने बताया कि उपराज्यपाल के आगमन की सूचना जिला पदाधिकारी को दे दी गई है जिला पदाधिकारी के त्वरित संज्ञान के अनुसार भवन निर्माण विभाग के अधिकारी एवं सुरक्षा संबंधित पदाधिकारी की टीम नें हेलीपैड स्थल से लेकर कार्यक्रम स्थल सेंधवा गांव में निरीक्षण किया. आगामी 11 मार्च को होली मिलन समारोह सह अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें महामहिम के साथ बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. कार्यक्रम की सफलता के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए कई तोरण द्वार लगाए जाएंगे. हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सड़क के दोनों तरफ फ्लेक्स बोर्ड से पाट दिया जाएगा इस मौके पर भाजपा के निवर्तमान जिला महामन्त्री रवि रंजन समेत कई लोग मौजूद थे.