खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में धान अधिप्राप्ति हेतु गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय जहानाबाद की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में सम्पन्न की गई


जहानाबाद
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को धान अधिप्राप्ति के संबंध में कई निर्देश दिए गए। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री। नैश गोल्ड द्वारा बताया गया कि जहानाबाद जिले में धान अधिप्राप्ति के लिए 72373 मे0ट0 लक्ष्य विभाग द्वारा दिया गया था जिसके विरुद्ध कुल 64619.17 मे0टी0 धान की खरीद की गई है। कुछ किसानों का धान अधिप्राप्ति की राशि भुगतान नहीं हुआ है, जिसके लिए जिला पदाधिकारी द्वारा अविलंब शेष किसानों को भी धान अधिप्राप्ति की राशि भुगतान करने का निर्देश दिया गया।
समीक्षा में पाया गया कि क्रय धान के समानुपात में अभीतक कुल 14645 मे0टन सी.एम.आर. (धान से प्राप्त चावल) राज्य खाद्य निगम, जहानाबाद को आपूर्ति किया गया है। सी.एम.आर. की आपूर्ति ससमय करने हेतु प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, जहानाबाद को सी.एम.आर. की भंडारण करने हेतु अतिरिक्त गोदाम लेने के लिए राज्य खाद्य निगम, बिहार पटना से अविलंब सम्पर्क करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जहानाबाद जिले में 03 उसना राईस मिल में समितियों को सम्बद्ध करने तथा कुछ मिल में बदलाव करने का निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ साथ अपर समाहर्ता श्री ब्रजेश कुमार, उप विकास आयुक्त श्री धनंजय कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती वंदना कुमारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्रीमती चांदनी कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी , जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।