जिला स्तरीय तथा प्रखंड स्तरीय टीम ने सेंधवा गांव में बुखार के साथ दाने का किया जांच


जहानाबाद
जिला स्तरीय तथा प्रखंड स्तरीय टीम द्वारा ग्राम सेंधवा, प्रखंड रतनी फरीदपुर में फैले हुए बुखार के साथ दाने बीमारी का जांच किया गया। जांच के क्रम में कुल 9 लोग प्रभावित पाए गए जिसमें ज्यादातर 10 साल से कम उम्र के बच्चे पाए गए।इस जांच में क्लिनिकली चिकन पॉक्स के लक्षण पाए गए। कुल 06 बच्चों का रक्त नमूना लिया गया है। उक्त नमूना को जांच हेतु भेजा जाएगा। जांच उपरांत प्राप्त लैब सैंपल का रिपोर्ट के अनुसार उक्त बीमारी पर वस्तु स्थिति स्पष्ट होगा। उक्त क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता, एएनएम ,आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा संयुक्त रूप से हाउस टू हाउस सर्वे किया जा रहा है साथ ही विटामिन ए की खुराक और टीकाकरण पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया। तथा उक्त क्षेत्र में फरीदपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा निरोधात्मक कारवाई की जा रही है। उक्त टीम में जिला स्तरीय टीम के अध्यक्ष के रूप में डॉक्टर प्रमोद कुमार जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, आलोक कुमार जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, संजीत रंजन यूनिसेफ, प्रखंड स्तरीय टीम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बृजेश कुमार, मॉनिटर अरुण कुमार दिनकर, एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी, लैब टेक्नीशियन उपस्थित थे।