एस एस कालेज के प्रोफेसर एवम पूर्व विधायक डा सच्चिदानंद सिन्हा की प्रोन्नति विश्वविधालय प्रोफेसर में हुआ


जहानाबाद
एस. एस. कॉलेज, जहानाबाद के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० सच्चितानंद सिन्हा की प्रोन्नति यूनिवर्सिटी प्रो के पद पर हो गई है। उनकी प्रोन्नति की सूचना मिलने पर महाविद्यालय परिवार के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्यों ने खुशी जताई। खुशी जाहिर करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० डॉ० दीपक कुमार ने कहा कि प्रो० सिन्हा एक कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ ही एक विद्वान शिक्षक की भी पहचान रखते हैं। पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो० डॉ० कृष्णानंद ने कहा कि इनके कुशल मार्गदर्शन में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उच्च शिक्षा प्राप्त की है, साथ ही मानक के अनुरूप शोध प्रबंध प्रस्तुत किया है। उल्लेखनीय है कि डॉ० सच्चिदानंद सिन्हा जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं। उन्हें बधाई देने वालों में डॉ० विनोद कुमार रॉय, प्रो० प्रवीण दीपक, डॉ० अविनाश कुमार, डॉ० नम्रता कुमारी, सुनील कुमार सिंह,अनिल कुमार द्विवेदी, रामजीवन पासवान, नीरज कुमार , प्रेम कुमार आदि शामिल रहे।