जन औषधि केंद्र द्दारा लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर


*निःशुल्क बीपी,शुगर व पल्स की हुई जाँच*
केंद्र सरकार के निर्देश पर जहानाबाद अरवल मोड़ पर अवस्थित जन औषधि केंद्र कैम्प्स में साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में महिला पुरुषों की बीपी, शुगर व प्लस की जाँच डॉ अनवर द्दारा किया गया और बेहतर सलाह भी दिया गया।।मालूम हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सौजन्य से देश में जन औषधि केंद्र की स्थापना गरीबों आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए की गई है जिसमें अंग्रेजी दवाएं 50%से 90% कम पर मिलती है लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जन औषधि केंद्र द्वारा पूरे देश में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस मौके पर जन औषधि केंद्र में उपस्थित डॉ अनवर ने कहा कि जन औषधि केंद्र एक वरदान है वैसे लोगों के लिए जो महंगी दवाओं से परेशान हैं वही इस अवसर पर जन औषधि केंद्र के संचालक चंदन कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर एक सप्ताह तक कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे पदयात्रा सहित अन्य कार्यक्रम शामिल है 7 मार्च को मुख्य कार्यक्रम आयोजित है।।साथ ही ये भी कहा कि मकसद है कि जन जन में जन औषधि केंद्र के बारे में लोगों को जानकारी हो कि यहाँ अंग्रेजी दवाएं बाजार से बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध है जो आम लोगों को काफी राहत देने का काम कर रहा है।। इस अवसर पर कई लोगों ने जन औषधि केंद्र का आभार जताया और इस वरदान बताया।।।