किंजर में शनिवार की संध्या में लगा महाजाम


किंजर , अरवल : किंजर बाजार स्थित एनएच 33 पर संध्या के समय स्नातक की परीक्षा समाप्ति होने के बाद महाजाम लग गया जाम का मुख्य वजह किंजर थाना के अपर थाना अध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि किंजर पुनपुन नदी पुल का चौड़ाई कम होना और इस रोड में बालू लदे बड़े-बड़े 18 चक्का 22 चक्का वाहनों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि होना बताया जा रहा है लगभग साढे पांच बजे से जो महाजाम हुआ वह संवाद प्रेषण तक महाजाम जारी रहा किंजर बाजार में केवल बाइक सवार ही पतली गली से अपनी बाइक को निकाल रहे थे बाकी सभी गाड़ियां बहुत ही धीरे-धीरे रेंग रही थी जाम इतनी लंबी थी कि किंजर बाजार से पूरब और पश्चिम तरफ लगभग तीन किलोमीटर की दूरी में सरैया ग्राम से जिनपुरा ग्राम तक जाम ही जाम था जाम में यात्री बसें छोटी बड़ी चार चक्का वाहन के साथ-साथ काफी संख्या में 18 चक्का ट्रेलर 16 चक्का डंपर सहित कई लंबी लंबी ट्रके खड़ी थी किंजर पुलिस की 112 नंबर डायल की गाड़ी तथा अपर थाना अध्यक्ष रवि रंजन कुमार काफी मशक्कत जाम हटाने में कर रहे थे लेकिन त्वरित सफलता नहीं मिल रही थी पुलिस प्रशासन भी लाचार नजर आ रही थी संवाद प्रेषण तक जाम की स्थिति बनी हुई थी मोबाइल दुकानदार ट्विंकल राज का कहना है कि करीब करीब प्रतिदिन किंजर बाजार वासियों को सड़क जाम से सामना करना पड़ता है इस समस्या का कोई स्थाई समाधान प्रशासन को निकालना चाहिए