आज अनुग्रह नारायण स्मारक, महाविद्यालय में इतिहास विभाग द्वारा संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी का विषय था



” प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम 1857. ई० में बाबू वीर कुंवर सिंह का योगदान”
संगोष्ठी का शुभारम्भ राष्ट्रीय गान से प्रारम्भ किया गया। जन गण मन के गान के बाद विधिवत संगोष्ठी का शुरूआत किया गया l संगोष्ठी पर प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश सिंह ने इतिहास विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी को छात्रों एवं युवाओं के लिए परम आवश्यक बताया l इतिहास के गौरवशाली युद्ध और स्वतंत्रता के लिए शहीदों को स्मरण करने से हमें शक्ति मिलती हैं l छात्रों का अपना इतिहास भी जानना चाहिए। बाबू वीर कुंवर सिंह ने 1857 ई० में शाहाबाद जिला तथा पुरे बिहार को आंदोलित कर दिया था l जहानाबाद भी इस आंदोलन से जुड़ा रहा।
संगोष्ठी को इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो अरबिंद कुमार सिंह, प्रो शिव प्रकाश सिंह, प्रो शिव शंकर सिंह, डॉ शिवकुमार सिंह, प्रो किरण कुमारी, प्रो ईशेंद्र कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए बाबू वीर सिंह के जीवनी, उनके युद्ध कौशल तथा युद्ध उपरान्त अस्सी वर्ष के उम्र में उनका देहावसान 26 अप्रैल 1858 का जिक्र किया।
इस संगोष्ठी में छात्र/छात्राओं की बड़ी संख्या रही तथा माननीय शिक्षकों की उपस्थिति रही। शिक्षकों में डॉ रंगनाथ द्विवेदी, प्रो नरेंद्र कुमार, प्रो नवल किशोर चक्रवर्ती, डॉ जितेंद्र कुमार डॉ अमित कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रो रामजी प्रसाद, डॉ रिंकू सिंह, प्रो फातिमा नाज, प्रो हाफिज मसूद अख्तर, प्रो मिथलेश कुमार ने मौजूद थे। मंच का संचालन डॉ रामभवन शर्मा ने किया