देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

विश्व हिन्दु परिषद के प्रांत कार्यसमिति का बैठक का हुआ उद्घाटन



जहानाबाद
        जहानाबाद नगर के मारवाड़ी धर्मशाला में विश्व हिंदू परिषद प्रांत कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अम्बरीष जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रान्त मंत्री संतोष सिसोदिया ने विगत प्रांत बैठक की कार्यवाही तथा प्रांत मंत्री के प्रतिवेदन का वाचन किया। संतोष सिसोदिया जी ने बताया कि इस प्रांत की बैठक में दक्षिण बिहार के 24 जिलों से 100 से अधिक विहिप के पदाधिकारी आए हुए हैं

विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय मंत्री श्री अम्बरीष जी ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व  ने महाकुंभ का दर्शन कर  सनातन परंपरा का अद्भुत दर्शन किया है विश्व ने देखा हैं अनेक जाती, पंथ,भाषा रहते हुए एक साथ एक घाट पर स्नान किया ,सन्तो के दर्शन किया । विश्व भर में इससे बड़ा समाजिक समरसता का उदाहरण नही हो सकता है। महत्व महिमामंडन किया है। महाकुंभ में स्नान व सन्त दर्शन के लिए  उमड़े श्रद्धालुओं की टोली हमारी प्राचीन परंपरा का दर्शन कराती हैं।

हिंदु समाज के अनेकों वर्षों के संघर्षों के परिणाम स्वरूप अयोध्या में श्री रामलला  मंदिर हम सभी देख पा रहे हैं । परंतु इतना ही पर्याप्त नहीं है हमे जन जन में राम जी की भक्ति व राम जी शक्ति का आभास समय समय पर जनजागरण के माध्यम से कराते रहना है। इसी योजना के आलोक में विश्व हिंदू परिषद पूरे देश मे 30 मार्च से  12 अप्रैल तक रामोत्सव कार्यक्रम करेगी।  विश्व हिंदू परिषद दक्षिण बिहार 1000 स्थान पर रामोत्सव कार्यक्रम करेगी।

उन्होंने आगे  संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से चर्च सरकार के नियंत्रण में नहीं है, मस्जिद सरकार के नियंत्रण में नहीं है,इसी प्रकार से मंदिर भी सरकार के नियंत्रण में नहीं रहना चाहिए । मंदिर पूर्ण रूप से हिंदू समाज के नियंत्रण में रहना चाहिए और मंदिरों से हिंदू समाज के लिए कल्याणकारी योजना चलाकर समाज के कष्ट को कम करना  चाहिए।

बैठक में प्रान्त उपाध्यक्ष परशुराम कुमार ,डॉ शोभारानी सिंह,बजरंग दल संयोजक रजनीश कुमार गौरक्षा प्रमुख रविन्द्र जी , मातृशक्ति प्रमुख मनु प्रियम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!