एसएन सिन्हा कॉलेज में होगी पीजी की पढ़ाई, प्राचार्य ने जताया हर्ष


*कला संकाय के पांच विषयों में स्नातकोत्तर शिक्षा को मंजूरी, छात्रों को होगी सहूलियत*
*इतिहास, हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान एवं मनोविज्ञान विषयों में होगी पीजी की पढ़ाई*
जहानाबाद। स्थानीय एसएन सिन्हा कॉलेज में कला संकाय के पांच विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई इसी सत्र से आरंभ होगी। इसके लिए इतिहास, हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान एवं मनोविज्ञान विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई को एकेडमिक काउंसिल, सिंडिकेट एवं सीनेट से स्वीकृति मिल चुकी है। सभी विषयों में 60-60 सीटें निर्धारित की गई हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अरुण कुमार रजक एवं वित्तेक्षक प्रो. (डॉ.) सुबोध कुमार झा ने कहा कि जिले का यह दूसरा महाविद्यालय होगा जिसमें पीजी की पढ़ाई आरंभ की जाएगी। इससे जिले के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी।
प्राचार्य ने इसके लिए मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) शशि प्रताप शाही का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय कुलपति ने अपने कार्यकाल में विश्वविद्यालय को एक नई दिशा प्रदान की है, पूरे शैक्षिक माहौल को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया है। कुलपति महोदय ने जिस प्रकार से विश्वविद्यालय की लंबित परीक्षाओं का आयोजन करवा कर सत्र को पटरी पर लाया है, वह अपने आप में एक कीर्तिमान है। कुलपति महोदय ने अनेक महाविद्यालयों में पीजी एवं तकनीकी विषयों की पढ़ाई शुरू करा कर मगध विश्वविद्यालय के इतिहास में मिल का पत्थर स्थापित किया है।
प्राचार्य ने महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई आरंभ करने की पहल करने के लिए सिंडिकेट के सदस्य प्रो. नरेंद्र कुमार सिंह का हृदय से आभार जताते हुए कहा कि अपने महाविद्यालय के लिए किए गए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। प्राचार्य ने कहा कि आगे विज्ञान एवं व्यवसायिक विषयों में भी पीजी की पढ़ाई आरंभ करने के लिए माननीय कुलपति महोदय से आग्रह किया जाएगा।
हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रो. अख्तर रोमानी, डॉ. एनपी सिंह, डॉ. शशिधर गुप्ता, डॉ. बब्लू कुमार, प्रो. ओम प्रकाश वर्मा, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. यास्मीन बानो, डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. नेहा कुमारी, डॉ. शोभा रानी, डॉ. ज्योतिर्मय, डॉ. बीरेंद्र कुमार सिंह, प्रधान सहायक शशिभूषण कुमार, लेखापाल राजीव नयन, मो. अनवर हुसैन, रंजन कुमार, दीपक कुमार, विकाश कुमार, अंकिता, राजीव कुमार सिंह, गौरव कुमार सिन्हा, शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार एवं सचिव संजय कुमार शामिल हैं।