‘‘फरोग-ए-उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा 2025’’ कार्यक्रम का जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया उद्घाटन


जहानाबाद
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में स्थानीय अब्दुलबारी नगर भवन में ‘‘ *फरोग-ए-उर्दू सेविनार एवं मुशायरा’’* कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिस प्रकार हिन्दी भाषा का महत्व है उसी प्रकार उर्दू का भी महत्व है। कई लोगो को पता ही नहीं होता कि वे अपने बोल-चाल की भाषा में कई उर्दू के लफ्जों का प्रयोग कर लेते है। हिन्दी एवं उर्दू दोनो हीं भाषा में काफी तहज़ीब है, इस लिए हमें दोनो का ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हिन्दु धर्म के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा उर्दू भाषा में गीत की प्रस्तुति दी गई, यह सही मायने में गंगा-जमुना की तहज़ीब को दर्शाता है।
जिला पदाधिकारी द्वारा के लाईफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से मो. अली सालीम, गड़ेरियाखंड, जहानाबाद को तथा जफर इमाम जाफर काकवी, सैयद टोला, काको को स्मृति चिन्ह एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया।
‘‘फरोग-ए-उर्दू सेविनार एवं मुशायरा’’ कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रभारी पदाधिकारी, जिला उर्दू भाषा कोषांग, जहानाबाद द्वारा दिया गया तथा जिला पदाधिकारी, अपर समाहर्त्ता श्री ब्रजेश कुमार, उप विकास आयुक्त श्री धनंजय कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी, जहानाबाद श्री राजीव रंजन सिन्हा को अंगवस्त्र एवं पौधा देकर स्वागत किया। साथ हीं उर्दू कार्यकर्त्ता स्वतंत्रता सेनानी और लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित स्वर्गीय लतीफ शमसी की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। साथ हीं जिला उर्दू नामा का विमोचन (इजरा) जामिया कायनात इंटरनेशनल स्कूल एवं जामिया कायनात मदरसा के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया गया। कार्यक्रम में आलेख पाठक का व्याख्यान डॉ0 इमरान अरशद, डॉ0 यासमीन बानो एवं प्रोफेसर गुलाम असदक द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त डेलीगेट का व्याख्यान डॉ0 मो0 महमूद आलम, तमकीन जहरा एवं मो0 आबिद हुसैन द्वारा किया गया, जबकि छात्र-छात्राओं की पेपर प्रस्तुति सदफ प्रवीण, मो0 मंसूर अख्तर, मो0 कामरान, पायल कुमारी एवं नाज बानों द्वारा किया गया।
मुशायरा में मो0 शाह उजैर आलम, जफर ईमाम जफर काकवी, सुधाकर राजेन्द्र, वसी अहमद तालिब जहानाबादी, हसनैन दीवाना, डॉ0 हलीस अख्तर शाद, शाहीन अख्तर, मोकर्रम हाशमी, सावित्री सुमन एवं डॉ0 अनवर हुसैन द्वारा किया गया।
‘‘फरोग-ए-उर्दू सेविनार एवं मुशायरा’’ कार्यक्रम में भाग लेने वाले आलेख पाठन में डॉ0 इमरान अरशद सहायक प्रोफेसर, उर्दू विभाग, एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद, डॉ0 यासमीन बानो, सहायक प्रोफेसर, उर्दू विभाग, एस.एन.एस. कॉलेज, जहानाबाद तथा प्रोफेसर गुलाम असदक, प्रोफेसर, माँ कमला चन्द्रिका जी डिग्री कॉलेज, जहानाबाद द्वारा किया गया। जबकि डेलीगेट में डॉ0 मो0 महमूद आलम, यू.एम.एस., रसलपुर, काको, तमकीन जहरा, इरकी, जहानाबाद एवं मो0 आबिद हुसैन, जाफरगंज, जहानाबाद द्वारा प्रस्तुति की गई, वहीं ‘‘फरोग-ए-उर्दू सेविनार एवं मुशायरा’’ कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं में सदफ प्रवीण, इरकी, जहानाबाद, मो0 मंसूर अख्तर, झुनाठी, रतनी फरीदपुर, मो0 कामरान, सैयद टोला, काको, पायल कुमारी, काको, जहानाबाद एवं नाज बानो, इरकी, जहानाबाद द्वारा प्रस्तुति की गई। इस शायरों में मो0 शाह उजैर आलम, शकुराबाद, रतनी फरीदपुर, जलर ईमाम जफर काकवी, सैयद टोला, काको, सुधाकर राजेन्द्र, दक्षिणी दौलतपुर, राजा बाजार, वसी अहमद तालिब जहानाबादी, जहानाबाद, हसनैन दीवाना, काको, जहानाबाद, डॉ0 हलीम अख्तर शाद, सैयद टोला, काको, जहानाबाद, शाहीन अख्तर, मखदुमपुर, मोकर्रम हाशमी, फिदा हुसैन रोड, जहानाबाद, सावित्री सुमन, झड़ी साव लेन, जहानाबाद एवं डॉ0 अनवर हुसैन, शेखालमचक, जहानाबाद द्वारा भाग लिया गया।
‘‘फरोग-ए-उर्दू सेविनार एवं मुशायरा’’ कार्यक्रम प्रो0 शकील काकवी द्वारा मंच का संचालन कर किया गया।