जहानाबाद नगर परिषद की बैठक में हंगामा, दो वार्ड पार्षदों में जमकर हाथापाई, कुर्सी उठाकर मारने की भी कोशिश


जहानाबाद
नगर परिषद के सभागार में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब बोर्ड की बैठक के दौरान दो वार्ड सदस्य आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर कुर्सी उठाकर हमला करने की कोशिश की। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान जहानाबाद सदर विधायक सुदय यादव और मुख्य पार्षद रूपा देवी भी मौजूद थीं।
बैठक का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र में सफाई, नल-जल योजना और अन्य विकास कार्यों की समीक्षा के लिए किया गया था। लेकिन बैठक के दौरान किसी योजना को लेकर दोनों पार्षदों के बीच बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई। विवाद इतना बढ़ गया कि अन्य पार्षदों को बीच-बचाव करना पड़ा, लेकिन जब स्थिति बेकाबू हो गई, तो किसी ने नगर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह हंगामे को शांत कराया। पुलिस अधिकारियों ने बैठक में मौजूद सभी सदस्यों को समझाने की कोशिश की, ताकि बैठक सुचारू रूप से पूरी हो सके।
गौरतलब है कि नगर परिषद के गठन के ढाई साल बाद भी विकास कार्य ठप पड़े हैं। आए दिन पार्षदों, अध्यक्ष और पदाधिकारियों के बीच विवाद होता रहता है, जिससे शहर की कई योजनाएं अब तक अधूरी हैं। कभी पार्षद मुख्य पार्षद से भिड़ जाते हैं। कभी अध्यक्ष और पार्षदों के बीच बहस हो जाती है।
कई बार पदाधिकारी और पार्षदों के बीच भी विवाद हो चुका है।
नगर परिषद की इस आंतरिक राजनीति का खामियाजा शहरवासियों को उठाना पड़ रहा है। जहानाबाद में कई विकास योजनाएं अधर में लटकी हुई हैं, जबकि जनता को बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
क्या आगे होगी कोई कार्रवाई?
बैठक में हुए इस बवाल के बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या नगर परिषद में व्यवस्था सुधारने के लिए कोई सख्त कदम उठाए जाएंगे या फिर विकास कार्य यूं ही रुके रहेंगे। प्रशासन ने अब तक इस मामले में किसी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।