श्री रूद्र यज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा, 23 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा


गया।गया के डेल्हा कल्याणपुर में हो रहा है श्री रूद्र यज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा, 23 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा श्री रूद्र यज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा, आज पहले दिन हजारों महिला पुरुषों ने निकाला कलश यात्रा, कुजापी स्थित सूर्य मंदिर से कलश भरकर वापस पहुंचा डेल्हा यज्ञ स्थल।गया के डेल्हा कल्याणपुर मोहल्ला में खेल मैदान स्थित शिव मंदिर में श्री रूद्र यज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन 23 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजन किया जा रहा है।जिसमें आज पहले दिन डेल्हा- कल्याणपुर के हजारों महिलाओं ने कलश भरी किया,गाजे बाजे के घोड़े-हाथी के साथ आज डेल्हा- कल्याणपुर से पैदल गए,जहां कुजापी स्थित सूर्य मंदिर जाकर कलश में जल भर कर पुनः डेल्हा कल्याणपुर स्थित शिव मंदिर पहुंचा, आपको बता दे की यह आयोजन समस्त डेल्हा कल्याणपुर वासियो के संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
बता देंगे इस पांच दिनों में प्रसिद्ध कथा वाचिका सुश्री कुसुम लता के द्वारा श्री रूद्र यज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर श्रीराम कथा का प्रवचन करेंगे।