देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

एक ऐसा  गांव है युवाओं की शादी नहीं हो रही



जहानाबाद
जहानाबाद जिले के  गोवा   पंचायत में एक ऐसा गांव है, जहां के युवाओं की शादी नहीं हो रही है। आजादी के बाद से लेकर आज तक ये गांव मूलभूत सुविधा से महरूम है। कोई पिता अपनी बेटी इस गांव में नहीं देना चाहता। गांव में कोई अगुवा आता ही नहीं है। कारण भी ऐसा है, जिसके बारे में जानकर आप हंस पड़ेंगे। गांव में शादी करने के लिए कोई अगुवा इसलिए नहीं जाते, क्योंकि गांव में जाने का कोई सड़क
नहीं है। सड़क नहीं रहने की वजह से लोग गांव में अपनी बेटी देना पसंद नहीं करते। है


गांव के युवाओं का कहना है कि स्थानीय विधायक एवं प्रशासन ने गांव में एक सड़क  का निर्माण नहीं करा सकी है। गोनवा पंचायत के रसीदपुर  बलवा  गांव के लोग पानी से भरे पईन में चलकर जहानाबाद प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए विवश हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग के यहां सड़क नहीं होने के कारण युवाओं की शादी नहीं हो रही है। जो लोग भी अपनी बेटी की शादी करने के लिए रिश्ता जोड़ने इस गांव आते हैं। जैसे ही गांव में जाने के रास्ते पर पानी लगता है शादी करने वाले व्यक्ति लौट कर चले जाते हैं।


कहते हैं कि जब गांव में जाने का रास्ता ही नहीं है, तो इस गांव में अपनी बेटी की शादी करा कर अपनी बेटी के जीवन को बर्बाद नहीं कर सकते। इसलिए इस गांव के लोग पलायन करने के लिए मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचता है। गांव के लोग किसी तरह पानी को पार कर मरीज को शकुराबाद और जहानाबाद ले जाते हैं। अगर रात्रि में कोई बीमार हो जाता है। तो अस्पताल जाना काफी मुश्किल है। लोगों का कहना है कि साल में ये हालत लगभग 8 महीने तक रहती है।


गांव के लोग नाराज स्थानीय  है
लोगों ने बताया कि हम लोग कई बार जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से गुहार लगाते लगाते थक चुके हैं। लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है। एक तरफ सरकार गांव को शहर जैसा सुविधा उपलब्ध कराने की बात कर रही है। वहीं इन  गांवों में कोई सुविधा नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग विकास से कोसों दूर नजर आ रहे हैं। जबकि, इस क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करने वाले नेता मंत्री  भी रह चुके हैं। लेकिन मंत्री और विधायक आज तक गांव के लोगो के लिये एक सड़क का निर्माण नहीं करा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!