भाकपा माले द्वारा 2 मार्च को आयोजित रैली के लिए को लेकर किया प्रेस वार्ता


जहानाबाद
भाकपा माले द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए माले राज्य कमेटी सदस्य तथा जहानाबाद जिला के सचिव कामरेड रामाधार सिंह ने उपस्थित संवाददाताओ को संबोधित करते हुए बताया की हमारी पार्टी की राज्य इकाई ने 2 मार्च 2025 को पटना के गांधी मैदान में बदलो बिहार महाजुटान नाम से रैली का आयोजन किया है यह रैली पार्टी का स्वतंत्र रैली है ।इस रैली के माध्यम से जन आंदोलन का ऐलान किया जाएगा ।पार्टी ने जनता के मांगों को 18 भागों में विभक्त करते हुए 90 सूत्री आंदोलन के मुद्दे का सूत्रीकरण किया है ,अलावे दक्षिण बिहार के आठ जिलों का सिंचाई से संबंधित चिरलंबित मांग कदवनडैम (इंद्रपुरी डैम )निर्माण की मांग को भी सम्मिलित किया है। 90 सूत्री मांगों में भूमिहीनों के वास आवास, रोजी रोजगार, न्याय ,पहुंच पथ व किसानों से जुड़े ,बटाईदारों एवं कृषि क्षेत्र की समृद्धि ।लोकतांत्रिक अधिकार पर हमले के खिलाफ। आम लोगों को सामाजिक समानता ।श्रमिकों, स्कीम वर्ककरो ,नियोजित वर्कर्स, कर्मचारियों को सामान जीवन जीने लायक वेतन व मानदेय,युवा व छात्र को रोजगार व समान शिक्षा ,महिलाओं को अधिकार व सम्मान , अल्पसंख्यको के अधिकार व सांप्रदायिकता पर रोक। बाढ़ सुखार से निजात व प्रदूषण से मुक्ति। स्वास्थ्य की गारंटी व मुफ्त इलाज। आदिवासी समाज के अधिकार ,फुटपाथी दुकानदारों के आजीविका की गारंटी ,स्टार्टअप्स और उद्यमिता को बढ़ावा ,विकलांगों के अधिकार व सुविधा ,शहीद जवानों के आश्रितों का अधिकार ।ऑटो एवं ई-रिक्शा के लिए सुविधा ।पत्रकारों के सेवा सुरक्षा व स्वतंत्रता व मजीठिया बोर्ड की सिफारिश को लागू करने ,सहारा में फंसे रुपए का भुगतान ।पारंपरिक कामगारों के अधिकार से जुड़े सवालों को संवाददाता सम्मेलन में रखा गया रैली की तैयारी में सैकड़ो गांव में बैठके प्रचार के अन्य संसाधन से प्रचार की गई है ,जिले से निजी व ट्रेन से दशीयों हजार जनता पटना जाने की तैयारी कर चुके हैं, आगे इस सप्ताह में बैठक के अलावे पंचायत स्तर पर जुलूस प्रचार एवं 28 फरवरी को मशाल जुलूस निकाला जाएगा ।
सम्मेलन में शामिल थे सभी प्रखंड व नगर के सचिव क्रमशः अरुण बिंद ,प्रभात कुमार, राकेश कुमार , वितनमांझी, धनेश्वर मांझी ,किसान नेता शौकीन यादव , खेग्राम्स नेता प्रदीप कुमार आदि।
उदय कुमार