जहानाबाद जिला जदयू ने प्रखंड एवं प्रकोष्ठ अध्यक्षों की बैठक आयोजित की


*एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर हुई चर्चा*
जहानाबाद
आगामी 19 फरवरी को होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जहानाबाद जिला जदयू ने एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में प्रखंड एवं प्रकोष्ठ अध्यक्षों ने भाग लिया और सम्मेलन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में जदयू प्रदेश प्रवक्ता निहोरा यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह सम्मेलन संगठन की मजबूती और आगामी चुनावों के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष रणनीति साझा की। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेगा और पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत करेगा।
इसके अलावा, प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि वे सभी पंचायत अध्यक्षों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाएं। बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी कार्यकर्ता सक्रिय रूप से लोगों को आमंत्रित करें और अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें।
जदयू जिला संगठन ने इस बैठक के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरते हुए उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी, ताकि 19 फरवरी का कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक और सफल हो सके इस बैठक में जदयू प्रदेश महासचिव राजीव नयन उर्फ राजू सिंह,वरिष्ठ नेता निरंजन केशव प्रिंस,इबरार अहमद,विधानसभा प्रभारी अरुण पटेल,अभियान प्रभारी राजू पटेल,कार्यालय प्रभारी मुरारी यादव,जितेश चंद्रवंशी,सुनील पांडेय,प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल,विनय विद्यार्थी,अजीत शर्मा,पप्पू दांगी,अश्विनी शर्मा, अम्बिका प्रसाद,किसान जिलाध्यक्ष चंद्रभानु कुशवाहा,तकनीकी जिलाध्यक्ष बंटी पटेल,छात्र जिलाध्यक्ष विकास कुमार, अल्पसंख्यक अध्यक्ष शकील अहमद ,शिक्षा अध्यक्ष बिंदेश्वर सिंह,अतिपिछड़ा अध्यक्ष अजय चौरसिया मौजूद थे ।